इंदौर, आकाश धोलपुरे| उपचुनाव (By-election) वाली 28 सीटों में से सबसे हॉटसीट मानी जा रही सांवेर विधानसभा (Sanwer Assembly) में प्रशासन की कड़ी निगरानी है| आदर्श आचरण संहिता का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही की जा रही है| इसी क्रम में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी मनीष सिंह (Manish Singh) के निर्देश पर सरकारी स्कूल के शिक्षक सहित दो व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर (FIR) दर्ज की गई है|
जानकारी के मुताबिक, सांवेर विधानसभा क्षेत्र के ग्राम देवली के शासकीय स्कूल परिसर में बगैर अनुमति के राजनीतिक आयोजन होने पर एक शिक्षक सहित दो व्यक्तियों के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज कराई गई है। बताया गया है कि ग्राम देवली में बगैर अनुमति के राजनीतिक सभा का आयोजन होने पर आयोजक मिथुन पिता तकेसिंह दरबार एवं सहायक शिक्षक दिलीप संधवाने के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत प्रकरण दर्ज हुआ है।
बता दें कि सांवेर विधानसभा क्षेत्र में 3 नवंबर को मतदान होना है, क्षेत्र में आचार संहिता लागू है| इस सीट से तुलसी सिलावट भाजपा से प्रत्याशी हैं, वहीं कांग्रेस ने प्रेमचंद गुड्डू को मैदान में उतारा है| बसपा ने पूर्व एसडीएम विक्रम सिंह गहलोत को प्रत्याशी बनाया है|