इंदौर में छात्रवृत्ति के लिए कांग्रेस का प्रदर्शन, कार्यकर्ताओं ने उतारी शर्ट

Sanjucta Pandit
Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट | इंदौर में कॉलेज के 14 हजार छात्रों ने छात्रवृत्ति के लिए आज धरना प्रदर्शन किया। बता दें कि पिछले 2 सालों से उन्हें छात्रवृत्ति नहीं दी गई, जिसके कारण उन्हें अपनी पढ़ाई बीच में ही छोड़ने को मजबूर होना पड़ा है। बता दें कि इन सभी छात्रों को युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता का समर्थन मिला जो कि सुबह 10 बजे युवाओं की मांग को लेकर कलेक्टर कार्यालय पहुंचे। इस दौरान उन्होंने रैली निकाली और धरना प्रदर्शन दिया। साथ ही जमकर नारेबाजी भी की।

यह भी पढ़ें – Tiger 3: जानिए किस दिन होगी टाइगर 3 रिलीज, सलमान खान ने दिवाली पर दिया खास तोहफा

बता दें कि सभी युवा कांग्रेस के नेता और कार्यकर्ता समेत छात्र सुबह 10 बजे हरसिद्धि मंदिर के पास इकट्ठा हो गए, जहां से उन्होंने रैली निकाली। इस घटना की जानकारी लगते ही भारी संख्या में पुलिस बल को तैनात किया गया। जगह-जगह उन्हें रोकने के लिए बैरिकेट्स लगाए गए लेकिन छात्रों में आक्रोश इतना ज्यादा था कि वह कांग्रेस युवा नेताओं के साथ मिलकर बैरिकेड के पास धरना प्रदर्शन के लिए बैठ गए। केवल इतना ही नहीं उनमें से कुछ कार्यकर्ताओं ने जब बैरिकेट्स हटाने की कोशिश की तो पुलिस ने उन्हें ऐसा करने से रोका। जिसके बाद उन्होंने युवा कांग्रेस नेताओं ने अपने पहने हुए शर्ट उतार दिए। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि, यदि 20 से 25 दिनों में छात्रवृत्ति नहीं आई, तो इससे भी उग्र आंदोलन किया जाएगा और इसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन होगा।

यह भी पढ़ें – Milk Price Hike : अमूल ने दो महीने बाद फिर बढ़ाए दूध के दाम, इतनी हो गई कीमत

मामले को लेकर युवक कांग्रेस के शहर उपाध्यक्ष निखिल वर्मा ने कहा कि, “2 साल से भांजे-भांजियों को स्कॉलरशिप नहीं मिल पाई है। इस वजह से स्टूडेंट्स शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। शिक्षा का मूल अधिकार छीन लिया गया है। छात्रों की आवाज सुनी नहीं जा रही है।”

यह भी पढ़ें – छात्र का अपहरण कर मांगी 50 हजार की फिरौती, अर्धनग्न हालत में स्टेशन पर फेंका

वहीं, युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सरफराज अंसारी ने कहा कि, “लगातार 2 साल से छात्रवृत्तियां रोकी जा रही हैं या किस्तों में दी जा रही है। जब युवाओं के शिक्षा पर खर्च करने की बात आती है तो सरकार धन की कमी का बहाना बनाकर छात्रवृत्ति रोकती है। जबकि हर महीने प्रदेश में राजनीतिक लाभ के लिए करोड़ों रुपयों का आयोजन करने के लिए सरकार के पास धन की कमी नहीं होती। सरकार की नीति से प्रभावित होने वाले स्टूडेंट्स ओबीसी, एससी, एसटी और आर्थिक पिछड़ा वर्ग से हैं।”

यह भी पढ़ें – बिलौआ में प्रशासन ने की बड़ी कार्रवाई, विस्फोटक किया गया जब्त; जांच जारी


About Author
Sanjucta Pandit

Sanjucta Pandit

मैं संयुक्ता पंडित वर्ष 2022 से MP Breaking में बतौर सीनियर कंटेंट राइटर काम कर रही हूँ। डिप्लोमा इन मास कम्युनिकेशन और बीए की पढ़ाई करने के बाद से ही मुझे पत्रकार बनना था। जिसके लिए मैं लगातार मध्य प्रदेश की ऑनलाइन वेब साइट्स लाइव इंडिया, VIP News Channel, Khabar Bharat में काम किया है।पत्रकारिता लोकतंत्र का अघोषित चौथा स्तंभ माना जाता है। जिसका मुख्य काम है लोगों की बात को सरकार तक पहुंचाना। इसलिए मैं पिछले 5 सालों से इस क्षेत्र में कार्य कर रही हुं।

Other Latest News