पूर्व मुख्यमंत्री बोले, कोरोना भी एक प्राणी, उसे भी जीने का अधिकार

नई दिल्ली डेस्क रिपोर्ट। अपने अति विवादास्पद बयानों को लेकर चर्चाओं में रहे उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने एक अजीबोगरीब बयान दिया है। उन्होंने कोरोना वायरस को प्राणी बताते हुए उसे भी जीने का अधिकार होने की बात कही है। उनका यह बयान सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहा है।

मीडियाकर्मियों को लेकर सीएम शिवराज का बड़ा फैसला, कोरोना का इलाज कराएगी सरकार

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कोरोना वायरस को लेकर दार्शनिक दृष्टिकोण अपनाया है। उनका कहना है कि यह भी एक जीवित जीव है और बाकी लोगों की तरह से जीने का अधिकार है। उन्होंने आगे यह भी कहा कि हम यानी मनुष्य खुद को सबसे बुद्धिमान समझते हैं और इसे खत्म करने के लिए तैयार हो रहे हैं। हालांकि यह बहरूपिया है और बार-बार अपने रूप बदल रहा है। बाद में त्रिवेंद्र ने यह भी कहा कि मनुष्य को सुरक्षित रहने के लिए वायरस से आगे निकलने की जरूरत है।


About Author
Virendra Sharma

Virendra Sharma