Tue, Dec 30, 2025

PSC की तैयारी कर रही युवती ने लगाया पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

Written by:Harpreet Kaur
Published:
PSC की तैयारी कर रही युवती ने लगाया पुलिसकर्मी पर दुष्कर्म का आरोप, मामला दर्ज

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में पुलिस कर्मी पर रेप का आरोप लगा है, बताया जा रहा है कि इंदौर में पीएससी की तैयारी कर रही युवती ने यह मामला सिपाही पर दर्ज करवाया है युवती का आरोप है कि आईपीएल मैच के दौरान उसकी दोस्ती वहाँ ड्यूटी पर तैनात सागर मौर्य से हुई, यह दोस्ती प्यार में बदली और सिपाही ने युवती को शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बना लिए। बाद में शादी से इन्कार कर दिया। युवती की शिकायत पर भंवरकुआं पुलिस ने सिपाही के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया।

यह भी पढ़ें… सूदखोरों से प्रताड़ित व्यापारियों ने सुनाई मंत्री के सामने अपनी दास्तां

शिकायतकर्ता युवती धार के मनावर की रहने वाली है, 31 वर्षीय युवती पीएससी की तैयारी कर रही है और तीन इमली क्षेत्र में रहती है। उसने पुलिस में दी शिकायत में बताया की वर्ष 2017 में इंदौर में आयोजित आइपीएल का मैच देखने गई थी। यहां खंडवा पुलिस लाइन में पदस्थ सिपाही सागर मौर्य की ड्यूटी लगी थी। दोनों में बातचीत हुई और मोबाइल नंबर साझा कर लिए। इसके बाद दोस्ती प्यार में बदली और फिर  उसने चार साल तक संबंध बनाए और अचानक शादी से इन्कार कर दिया, आरोपी  सिपाही खंडवा में तैनात है जिसकी गिरफ्तारी के लिए खंडवा एसपी और आरआइ को पत्र लिखा गया है।