इंदौर| देश-विदेश में इंदौर का नाम रोशन कर शहर लौटे हर्षिल ने इंटरनेशनल कराटे स्पर्धा में कांस्य पदक जीत कर अपने परिवार ही नहीं इंदौर को भी गौरवान्वित किया है| महज 6 साल की उम्र में हर्षिल ने यह कारनामा कर दिखाया। मलेशिया में आयोजित हुई इंटरनेशनल कराटे चैंपियनशिप में भारत का प्रतिनिधित्व कर इंदौर के 6 वर्षीय हर्षिल सरसैय्या ने कांस्य पदक जीतकर शहर को गौरान्वित किया।
हर्षिल के कोच अब्दुल राशिद ने बताया कि श्री कृष्णा पब्लिक स्कूल में पढ़ने वाले 6 वर्षीय पर्पल बेल्ट प्राप्त हर्षिल कई राष्ट्रीय स्पर्धाओ में स्वर्णिम सफलता प्राप्त कर चुके है। हर्षिल ने अपनी सफलता का सारा श्रेय अपने माता पिता और कोच मास्टर सईद आलम को दिया। प्रतियोगिता के दौरान कोच मास्टर सईद आलम का सम्मान हंशी दातो थियागु पुनिया ने किया। हर्षिल का 5 दिसम्बर सुबह 10. 30 बजे इंदौर रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां ड्रैगन मार्शल आर्ट्स अकादमी तथा शहर वासियों द्वारा रेलवे स्टेशन पर जोरदार स्वागत किया गया। हर्षिल के पिता ने बताया कि हर्षिल बचपन से ही थोड़ा सा नटखट और चुलबुला है और वह आए दिन घर में भी अपने भाई के साथ में जूडो कराटे करता रहता था उसका यह हुनर देखकर हमने बड़े भाई के साथ इस को यह ट्रेनिंग दी और आज अपने माता पिता का ही नहीं पूरे इंदौर का नाम देश-विदेश में रोशन किया। वही हर्षिल ने बताया कि पहली बार मलेशिया गया तो मुझे काफी अच्छा लगा वह माता-पिता और कोच की तारीफ करते हुए कहा कि मलेशिया में मुझे इंदौर की कमी तो महसूस हुई लेकिन मेरे साथ मेरे पिता जैसे कोच थे मुझे कोई कमी महसूस नहीं हुई हर्षिल ने बताया की आने वाले समय में ओलंपिक की तैयारी करेंगे।
Sdfds | Sdfasd | Asdfasdf | Sdfadsf | Sfadsfa | wrewrqwr |
Q | qw | ||||