इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। देश के सबसे स्वच्छ शहर इंदौर (Indore News) को विकसित और खूबसूरत बनाये रखने के लिए जनप्रतिनिधि जीतोड़ मेहनत कर रहे हैं। 2035 के इंदौर कैसा हो इस कल्पना के हिसाब से प्लानिंग की जा रही है। बैठकों का आयोजन हो रहा है जिसमें अब तक हुई प्रगति की समीक्षा की जा रही है साथ ही सुझाव भी आमंत्रित किये जा रहे हैं।
इंदौर सांसद शंकर लालवानी (Indore MP Shankar Lalwani) और इंदौर बीजेपी नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे के नेतृत्व में जीएसआईटीएस में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में 2035 में किस तरह का इंदौर महानगर होगा इस पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में इंदौर उत्थान अभियान के तहत 2035 को ध्यान में रखते हुए समीक्षा की गई।
ये भी पढ़ें – Katni News : चूहा की गुंडागर्दी, चाकू अड़ा कर शराब दुकान संचालक से लूटे 3500 रुपए
बैठक में मास्टर प्लान 2035 के हिसाब से नई विकास योजना की गाइड लाइन पर भी चर्चा के बाद इसकी समीक्षा की गई और उन सिद्धांतों को बताया जिनको एक सर्वश्रेष्ठ मास्टर प्लान बनाने की आवश्यकता होती है। पिछले जो मास्टर प्लान में विसंगतियां हुई उसकी भी समीक्षा की गई। साथ ही जो आधुनिक टेक्नोलॉजी के अंतर्गत नए व्यापार व्यवसाय के तरीके उनको कॉर्पोरेट करने की बात की गई।