Mon, Dec 29, 2025

एक तरफा इश्क में प्रेमी ने लगाई शादीशुदा प्रेमिका के घर के सामने आग

Written by:Harpreet Kaur
Published:
Last Updated:
एक तरफा इश्क में प्रेमी ने लगाई शादीशुदा प्रेमिका के घर के सामने आग

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर में एकतरफा प्रेम में युवक ने शादीशुदा युवती के घर के सामने खुद को आग के हवाले कर दिया, घटना आजाद नगर में शुक्रवार शाम की है,  उसे बचाने में महिला की मां ओर जीजा भी जल गए। तीनों को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल पहुंचाया गया। वही आत्मदाह करने वाले युवक की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़े.. जबलपुर : नई शराब नीति पर सांसद राकेश सिंह ने दिया यह बयान, जानें

पुलिस के अनुसार शुक्रवार शाम आकाश पुत्र पर्वत साहू निवासी मूसाखेड़ी पहुंचा था। यहाँ आकार उसने एक महिला को घर से बाहर बुलाने के लिए पहले आवाज लगाई। देर तक आकाश महिला के घर के सामने उसे जोर जोर से बुलाता था तभी घर से निकली दूसरी महिला ने आकाश को बताया की जिसे वह बुलाया रहा है वह घर पे नहीं है, इतना सुनते ही आकाश ने अपने साथ रखी पेट्रोल की कुप्पी से तेल छिड़ककर खुद को आग के हवाले कर दिया, इस दौरान आकाश को बचाने के लिए इंद्राबाई और उसका जमाई मिथुन पुत्र केदार निवासी दतौदा भी जल गए। तीनों को एंबुलेस से तत्काल एमवाय लेकर आया गया। यहां आकाश की हालत गंभीर बनी हुई है।

यह भी पढ़े.. Indore News : कन्या भ्रूण हत्या के मामले में इंदौर डॉक्टर की करतूत आई सामने, देखें वीडियो

जिस महिला के चक्कर में आकाश ने खुद को आग के हवाले किया उस महिला की माने तो आकाश को वह जानती है, लेकिन पिछले कुछ समय से दोनों के बीच बातचीत बंद है, महिला के दो बच्चे हैं। वह पति को छोड़ चुकी है, पिछले कुछ समय से आकाश उसे बेवजह तंग कर रहा था, कुछ समय से वह उससे बात नहीं कर रही थी। जिसके चलते वह करीब ढाई माह से लगातार महिला को परेशान कर रहा था। उसने पुलिस में लिखित शिकायत की थी। शुक्रवार को आकाश मिलने के लिए दबाव बना रहा था। नहीं मिलने पर आत्महत्या को लेकर धमकी दे रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।