इंदौर : महिला मित्र से बात करने के विवाद में 1 छात्र की हत्या 2 अन्य छात्र घायल

Amit Sengar
Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। स्कूल की ही कक्षा में पढ़ने वाली छात्रा से बात करना एक छात्र को इतना नागवार गुजरा कि उसने अपनी ही कक्षा में पढ़ने वाले एक 16 वर्षीय छात्र की हत्या कर दी वही दो अन्य छात्रों को घायल कर दिया। बताया जा रहा है सभी छात्र नाबालिग और 11 वीं कक्षा के छात्र है।

यह भी पढ़े…विवादित बयान के बाद अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, लेकिन दर्ज हो चुका है मामला

दरअसल, दिनदहाड़े 11 वीं कक्षा के छात्र की बड़ी ही बेरहमी से चाकू से गोदकर की हत्या के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। घटना में मृतक के 2 साथी छात्र भी घायल हुए जिनका इलाज इंदौर के एम.वाय. अस्पताल में जारी है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी छात्र सहित सभी छात्र हीरा नगर थाना क्षेत्र के रहने वाले है। वही सभी छात्र परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदानगर के शासकीय स्कूल क्रमांक -10 की कक्षा 11 वीं में पढ़ते है। मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी नाबालिग छात्र का विवाद किसी महिला मित्र से बात करने को लेकर कुछ दिनों पहले हुआ था।

इंदौर : महिला मित्र से बात करने के विवाद में 1 छात्र की हत्या 2 अन्य छात्र घायल

यह भी पढ़े…MPPSC: इन पदों पर निकली है भर्ती, 30 जनवरी से शुरु होंगे आवेदन, जानें आयु-पात्रता

शुक्रवार को जब छात्र वे चौहान अपनी 11 वीं की मार्कशीट लेने स्कूल पहुंचा था तो उसके साथ उसके सहपाठी मित्र नितिन और नरेंद्र भी साथ मे थे। इसी दौरान स्कूल परिसर में ही आरोपी नाबालिग छात्र द्वारा किसी महिला मित्र से बात करने की बात को लेकर अन्य छात्रों से विवाद शुरू कर दिया गया। मिली जानकारी के मुताबिक स्कूल परिसर में हो रहे विवाद को देखते हुए स्कूल के गार्ड ने सभी को स्कूल से बाहर कर दिया। इसके बाद शिवम, नरेंद्र और नितिन सुगनीदेवी परिसर के मैदान पहुंच गए। जहां आरोपी नाबालिग छात्र चाकू लेकर पहुंच गया और फिर विवाद करने लगा। इसी दौरान आरोपी नाबालिग ने शिवम चौहान की गरदन पर चाकू से वार कर दिया। वही नितिन और नरेंद्र पर भी चाकू से हमला बोल उन्हें घायल कर दिया। अचानक हुए हमले के शिवम चौहान की मौत हो गई वही गंभीर रूप से घायल नितिन और नरेंद्र को इलाज के एम.वाय. अस्पताल पहुंचाया गया जहां उनका इलाज जारी है।

यह भी पढ़े…Guna News : भू माफिया के खिलाफ गुना में बड़ी कार्रवाई, 4 करोड रुपए की सरकारी जमीन कराई गई अतिक्रमण मुक्त

एसीसीपी निहित उपाध्याय ने हत्या की वारदात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि स्कूली छात्रों के बीच चाकूबाजी की घटना के बाद एक छात्र की मौत हो गई है जबकि दो छात्र घायल है। उन्होंने बताया कि प्रारम्भिक तौर पर पता चला है कि किसी महिला मित्र को लेकर उनमें आपसी विवाद हुआ था। विवाद इतना बढ़ गया नाबालिग छात्र ने हत्या की वारदात को अंजाम दे दिया वही दो अन्य छात्रों को घायल कर मौके से भाग खड़ा हुआ। पुलिस के मुताबिक आरोपी नाबालिग है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस टीम जुट गई है और जल्द ही उसकी गिरफ्तारी हो जाएगी।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News