विवादित बयान के बाद अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने मांगी माफी, लेकिन दर्ज हो चुका है मामला

Avatar
Updated on -

डेस्क रिपोर्ट। आखिरकार अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपने विवादित बयान के बाद माफी मांग ली है, हालांकि शुक्रवार की सुबह ही श्वेता तिवारी के खिलाफ थाने में मामला दर्ज किया गया है, गौरतलब है कि वेब सीरीज शोस्टापर की अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने अपनी ब्रा की साइज को भगवान से जोड़कर मंच से विवादित बयान दिया था। यह वाक्या तब हुआ जब इस सीरीज की टीम भोपाल आई थी, जहां कांफ्रेस के दौरान श्वेता ने विवादित बात कह दी थी, इस बयान को लेकर खासा हंगामा भी मचा था और मामला तक दर्ज किया गया था, लेकिन अब वेब सीरीज के मीडिया डायरेक्टर बबल कम्युनिकेशन ने यह बयान जारी किया है जिसमें श्वेता तिवारी द्वारा माफी मांगे जाने की बात कही है। साथ ही कहा है कि जिस संदर्भ में उन्होंने टिप्पणी की थी, वह अलग करके बयान से बाहर कर दिया गया।

यह भी पढ़े.. MPPSC: इन पदों पर निकली है भर्ती, 30 जनवरी से शुरु होंगे आवेदन, जानें आयु-पात्रता

इस मामलें पर सफाई देते हुए श्वेता तिवारी ने कहा है कि उन्होंने अपने एक सहयोगी की पिछली भूमिका के संदर्भ के साथ कमेंट किया था। इसे गलत समझा गया। उन्होंने कहा है कि भगवान के संदर्भ में बयान अपने सहयोगी सौरभ राज जैन की एक देवता की लोकप्रिय भूमिका के साथ किया था। श्वेता ने कहा कि लोग किरदारों के नामों को अभिनेताओं से जोड़ते हैं और इसलिए मैंने के साथ अपनी बातचीत के दौरान इसे एक उदाहरण के रूप में इस्तेमाल किया था। उन्होंने कहा कि इसे गलत समझा गया जो दुखद है। यही नहीं अभिनेत्री श्वेता तिवारी ने यह भी कहा कि उनका भगवान में अटूट विश्वास है। वे जानबूझकर या अनजानें में भी किसी की धार्मिक भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती। भगवान शब्द को संदर्भ से बाहर किए जाने से अनजाने में लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंची और उन्होंने आश्वास्त किया है कि उनके शब्दों या कामों से किसी को चोट पहुंचाने का कभी कोई इरादा नहीं रहा है और अगर अनजाने में उनसे ऐसा हुआ है तो वह माफी मांगती है।

Continue Reading

About Author
Avatar

Harpreet Kaur