Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में चाइल्ड एक्टर का सोशल मीडिया अकाउंट टर्की से हैक करने का मामला सामने आया है। दरअसल, चाइल्ड एक्टर के द्वारा सोशल मीडिया पर तमाम वीडियो अपलोड किए जाते हैं। वहीं, अन्य वीडियो वायरल होने के बाद ब्लू टैग देने के नाम से संपर्क कर अकाउंट हैक कर लिया गया था, जिसके बदले में उससे 200 डॉलर की मांग की जा रही थी। आपको बता दें चाइल्ड एक्टर के लाखों में फॉलोअर है। हालांकि, जब पूरा मामला क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी के पास पहुँचा तो समस्या का समाधान किया गया।
टर्की से हुआ हैक
इंदौर शहर की चाइल्ड एक्टर बार्बी शर्मा जिनके सोशल मीडिया अकाउंट पर लाखो में फॉलोअर हैं। वह सोशल मीडिया काफी एक्टिव रहती हैं। वहीं, कुछ दिन पहले एक वीडियो अपलोड की थी, जिसकी रीच मिलियन में गई थी। इसके बाद बार्बी शर्मा की मां के पास एक कॉल आया था, जिसमे अकाउंट को ब्लू टैग देने का प्रॉसेस बताया जा रहा था। प्रोसेस में उलझाकर रखने के दौरान टर्की से अकाउंट हैक कर 200 डॉलर की मांग की जा रही थी।
200 डॉलर की मांग की गई
पूरे मामले में बार्बी शर्मा के पैरेंट्स क्राइम ब्रांच एडिशनल डीसीपी से मिलने पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने बताया था की बार्बी शर्मा के सोशल मीडिया अकाउंट पर 6 लाख 45 हजार फॉलोअर्स हैं और काफी एक्टिव रहती हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम भी किया है। एक दिन meta के नाम से कॉल आता है और कहां जाता है हम आपको ब्लू टेक देंगे के लिए प्रमोट करते है। फरियादी को कुछ प्रक्रिया बताई जाती है, जिसमें उलझा कर रखा जाता है। टर्की से अकाउंट हैक कर लगातार 200 डॉलर की डिमांड की जा रही थी। क्राइम ब्रांच टेक्निकल टीम के द्वारा मेटा से संपर्क कर टेक्निकल प्रक्रिया को पूरा करते हुए बार्बी शर्मा के अकाउंट को रिकवर करवाया गया। बार्बी शर्मा के सोशल मीडिया पर 6 लाख 45 हजार फॉलोअर है। अब बार्बी डिजिटल कोप के लिए काम करेंगी।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट