कोरोना क्रायसिस के बीच इंदौर कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर की ये अपील

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

मध्यप्रदेश में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है जिसके चलते प्रदेश में 21 दिनों का लॉकडाउन घोषित किया गया है। उसके बाद प्रदेश के अनेक कामकाज ठप हो गए हैं और जहा इंदौर शहर में कोरोना वायरस के विरुद्ध अभियान में तीन दिनों का पूर्ण कर्फ्यू लागू कर दिया गया है। जिसकी वजह से दिहाड़ी मजदूर एवं गरीब वर्ग के लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इन्हीं परेशानियों को देखते हुए प्रदेश के वरिष्ठ अधिकारी से लेकर नन्हे बालक समेत गरीब परिवार की मदद करने के लिए सामने आ रहे हैं। इस दौरान इंदौर के जिला प्रशासन और नगर निगम द्वारा जरूरतमंद एवं गरीब लोगो को खाने – पीने की समस्या न हो इसके लिए व्यवस्था की जा रही है। नगर निगम द्वारा जरूरतमंदो को आवश्यक सामग्री (आटा, दाल, चावल, तेल, नमक, मसाले, आलू एवं प्याज) पैकेट बनाकर वितरित किये जा रहे है। उन्होंने संदेश में लिखा है कि कोई व्यक्ति, संस्था, संगठन, व्यापारी या उद्योगपति अपना सहयोग देना चाहे तो वो उपलब्ध कराए गए नम्बर पर सम्पर्क कर सकता है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News