इंदौर क्राइम ब्रांच पुलिस ने एक ढाबे पर पकड़ा सेक्स रैकेट, 8 पुरुष, 7 कॉलगर्ल गिरफ्तार

Amit Sengar
Published on -
sex racket

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। प्रदेश में चल रहे अवैध कारोबार को रोकने के लिए पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई कर रही हैं इसी बीच बड़ी कामयाबी इंदौर पुलिस के हाथ लगी है, दरअसल पुलिस ने बाणगंगा में एक ढाबे में छापेमारी कर सेक्स रैकेट (Sex Racket) का भंडाफोड़ किया है बताया जा रहा है कि इस कार्रवाई में पुलिस ने मौके से 8 पुरुष और 7 कॉलगर्ल को गिरफ्तार किया है साथ ही पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ कड़ी धाराओं में कार्रवाई कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

यह भी पढ़े…Jabalpur News: पुलिस ने इनामी गुंडों की गिराई अवैध बिल्डिंग

हम आपको बता दें कि इन्दौर क्राईम ब्रांच को पिछले कई दिनों से मुखबिर द्वारा सूचना मिल रही थी की बाणगंगा थाना क्षेत्र के बरौली टोल नाके के पास राजपुताना ढाबे पर भोजन के साथ-साथ ही जिस्म परोसने के गोरखधंधा भी किया जा रहा है जिसकी सूचना पर इन्दौर क्राईम ब्रांच ने रविवार रात दबिश देकर कार्रवाई को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े…IIT Indore Recruitment 2022: जारी हुए भर्ती के नोटिफिकेशन, जल्दी करें आवेदन..

पुलिस को जानकारी मिली कि ढाबा संचालक बालूसिंह चौहान अपने ढाबे के पीछे की तरफ छोटे-छोटे कमरे बना रखे थे जहां अवैध गतिविधियां चलती थीं। यही नहीं राजपूताना ढाबे पर देह व्यापार में शामिल कॉलगर्ल की सेटिंग थी वे आसपास के कस्टमर लेकर यहां आती थीं ढाबे पर आसानी से कमरा मिल जाता था और वह कमरे का चार्ज घंटे के हिसाब से करता था, जिसमें वह प्रतिघंटा 300 से 500 रूपये किराया वसूलता था जबकि कॉलगर्ल अपने ग्राहकों से ग्राहक की जेब देखकर उसके हिसाब से 500 से 1500 रूपये वसूलती थी।

यह भी पढ़े…सोनिया, राहुल, प्रियंका सहित इन बड़ी हस्तियों को HC का नोटिस , ये है पूरा मामला

पुलिस ने इस पूरे मामले में होटल के मैनेजर बालू सिंह चौहान, अजय चंदवाने, राजेश साहू, आदर्श मराठा, शुभम राठौर, गोलू कुशवाह, सोनू चौहान और लोकेश यादव सहित करीब 7 कॉलगर्ल को पकड़ा गया।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News