Sat, Dec 27, 2025

इंदौर : दस हजार रुपए की रिश्वत लेते लेबर इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

Written by:Harpreet Kaur
Published:
इंदौर : दस हजार रुपए की रिश्वत लेते लेबर इंस्पेक्टर गिरफ्तार, लोकायुक्त की कार्रवाई

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। जबलपुर में लोकायुक्त की कार्रवाई में पकड़े गए एस आई के बाद सोमवार को ही इंदौर लोकायुक्त पुलिस ने एक लेबर इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि शिकायतकर्ता शिवानी शर्मा के आवेदन पर लोकायुक्त ने यह कार्रवाई की है।

यह भी पढ़ें…. जबलपुर : थाने के अंदर रिश्वत लेते लोकायुक्त ने एसआई को पकड़ा

लोकायुक्त की इस कार्रवाई में लेबर इंस्पेक्टर मनोज सिंह तोमर को गिरफ्तार किया गया है। लेबर इंस्पेक्टर ने एक प्रकरण में समझौता करने के नाम पर फरियादी से 25000 रुपए रिश्वत मांगे थे।10000 रुपए की रिश्वत की पहली किस्त लेने के दौरान लोकायुक्त ने लेबर इंस्पेक्टर को गिरफ्तार कर लिया।