वेतन ना मिलने से नाराज हुए सफाईकर्मी, किया काम बंद

Updated on -

इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।

रतलाम रेल्वे मंडल के अंतर्गत आने वाले इंदौर जंक्शन पर रेल्वे सफाई कर्मचारियों ने हड़ताल शुरू कर दी है। दरअसल, इंदौर रेलवे स्टेशन से जाने वाली आज सभी गाड़ियों में ना तो पानी भरा गया और ना साफ सफाई की गई, ना ही पिट लाइन पर किसी गाड़ी में सफाई कार्य किया गया। बताया जा रहा है कि  इंदौर -पटना, इंदौर- पुणे – त्रिवेंद्रमपुरम गाड़ियों में सफाई का कार्य भी आज नहीं किया गया। काम नही करने की वजह थी सभी सफाई कर्मियों ने आज काम बंद कर हड़ताल कर दी है। मिली जानकारी के मुताबिक  सभी कर्मचारियों की तनख्वाह अब तक जमा नहीं की गई है , इसके अलावा कर्मचारियों द्वारा और सैलरी बढ़ाने की मांग को लेकर भी ये हड़ताल की गई । इंदौर मे निजी प्कंपनी क्रॉम्पटन ग्रुप द्वारा सफाई का प्राइवेट ठेका संचालित किया जा रहा है , लेकिन समय पर सैलरी जमा होने से परेशान कर्मचारियों ने आज हड़ताल का निर्णय लिया। इधर, जानकारी ये भी सामने आई है कि रतलाम मंडल के इंदौर स्टेशन के कोचिंग डिपो में आज ऑन बोर्ड हाउसकीपिंग जो ट्रेनों में सफाई करने वाले कर्मचारियों द्वारा उनकी संस्था द्वारा वेतन ना देने पर हड़ताल की गई और 1 घंटे तक काम बंद किया। हालांकि रेल प्रशासन के समझाने पर सभी कर्मचारी अपने कार्य पर लौटे और ट्रेनों में सफाई का कार्य पुनः शुरू किया गया इससे कोई भी ट्रेन प्रभावित नहीं हुई है लेकिन इंदौर के हालात अलग है क्योंकि इंदौर जंक्शन ना सिर्फ स्टेशन बल्कि ट्रेनों में सफाई के लिए देश मे नम्बर 1 का दर्जा चाहता है।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News