Tue, Dec 30, 2025

Indore News : सड़क मार्ग से आने वाले चोर उज्जैन में करने आते थे चोरी, इंदौर जीआरपी ने पकड़ी गैंग

Written by:Amit Sengar
Published:
Indore News : सड़क मार्ग से आने वाले चोर उज्जैन में करने आते थे चोरी, इंदौर जीआरपी ने पकड़ी गैंग

इंदौर,आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के इंदौर (indore) की जीआरपी (पुलिस) ने महाराष्ट्र की पांच सदस्यीय चोर गैंग को अपनी गिरफ्त में लिया है। दरअसल, चोरी के अजब पैंतरे आजमाकर अपने कारनामों को अंजाम देने गैंग का चोरी को अंजाम देने का तरीका भी निराला है। इंदौर जीआरपी ( राजकीय रेलवे पुलिस) ने महाराष्ट्र के पुणे के रहने वाले 5 चोरों को लाखों के रुपये के माल के साथ पकड़ा है।

यह भी पढ़े…शिल्पा शेट्टी ने की वापसी, नया अवतार चौंका देगा आपको

दरअसल, चोरों की गैंग के सदस्य पुणे के रहने वाले है और सभी किराये के घरों में रहते है वही ट्रेनों में चोरी की वारदात को अंजाम देना ही सभी का पेशा है। पांच सदस्यीय चोर गिरोह के सदस्य चोरी करने के लिए पहले तो महाराष्ट्र से किराये पर चार पहिया वाहन लेते थे और उसके बाद वो कार में सवार होकर सड़क मार्ग के जरिये मध्यप्रदेश के उज्जैन पहुंचते थे। यहां वो लंबी दूरी की ट्रेन को टारगेट कर महिलाओं के पर्स को निशाना बनाते थे। बता दे कि न सिर्फ उज्जैन बल्कि रतलाम में भी चोर गिरोह ट्रेनों में रेकी कर महिलाओं के पर्स पर हाथ साफ कर देते थे। वही वारदात को अंजाम देने के बाद गिरोह के सदस्य रेलवे स्टेशन से बाहर आकर सीधे कार में सवार हो जाते थे। बताया जा रहा है कि उज्जैन और रतलाम गिरोह साफ्ट टारगेट इसलिए मानता था क्योंकि दोनों स्थानों पर लंबी दूरी की ट्रेन करीब 20 से 30 मिनिट का स्टॉपेज लेती है। लिहाजा, सड़क मार्ग से आने वाले चोर रेलवे स्टेशन पर चोरी की वारदातों को अंजाम देकर वापस कार से रवाना हो जाते थे ताकि उन पर किसी को शक न हो।

यह भी पढ़े…इंदौर : DOCTER की बेटी ने किया SUICIDE, साथियों ने सिगरेट पीते देख किया था ब्लैक्मैल

रेलवे एसपी निवेदिता गुप्ता ने बताया कि रतलाम और उज्जैन ट्रेन में सफर करने वाली महिलाओं के द्वारा लगातार चोरी की घटना की शिकायत की जा रही थी। जिसके बाद अधिकारियों द्वारा जिला पुलिस बल का सहारा लेते हुए एक टीम गठित की गई थी और उसी के आधार पर पुलिस ने एक चार पहिया वाहन के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। जो चोरी की वारदात को अंजाम दिया करते थे। उन्होंने बताया कि आरोपी महाराष्ट्र के पुणे से सड़क मार्ग से कार द्वारा चोरी करने के लिए उज्जैन और रतलाम आते थे और कार द्वारा चोरी कर फरार हो जाते थे। पकड़े गए चोरों के नाम राजू शेल्के, किशोर परमार, किरण, धीरज वाणी और जयराज परमार है। हाल ही में उन्होंने दो पर्स को चोरी को अंजाम दिया जिसमें करीब 5 लाख के आभूषण थे जिन्हें बरामद कर लिया गया है। लोकल पुलिस और जीआरपी ने पांचों आरोपियों को उज्जैन रोड से गिरफ्तार किया है।

यह भी पढ़े…AIIMS Recruitment 2022: 410 पदों पर निकली है भर्ती, जून में होगी परीक्षा, जल्द करें Apply

फिलहाल, जीआरपी पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया और उनसे चोरी की अन्य घटनाओ के बारे में पूछताछ शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि चोर गैंग ने करीब 10 से ज्यादा वारदातों को मध्यप्रदेश में अंजाम दिया है जिनमें से कुछ मामलों के सीसीटीवी भी सामने आए है।