Indore News: रेलवे यार्ड में श्रम कानूनों का उल्लंघन, किया गया 6 मासूमों का रेस्क्यू

इंदौर, आकाश धोलपुरे। जिस उम्र में बच्चो को पढ़ाई कर अपने जीवन मानसिक और शारिरिक विकास पर ध्यान देना होता उस उम्र में प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर ((indore) में बच्चे रेत ढोने का काम रहे थे इस बात का खुलासा उस वक्त हुआ जब जीआरपी पुलिस हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की खोज में निकली थी। इस कार्रवाई के दौरान जीआरपी पुलिस को जानकारी लगी कि रेलवे यार्ड में श्रम कानूनों का उल्लंघन कर बच्चो से काम करवाया जा रहा है तो मौके पर पहुंची पुलिस ने 6 मासूमो को मौके से छुड़ाया और चाइल्ड लाइन के बच्चो का सौंप दिया।

दरअसल, ये पूरा मामला गुरुवार रात का है और इन्दौर के मांगलिया यार्ड में जीआरपी पुलिस और चाइल्ड लाइन की टीम पहुंची और यार्ड में रेत खाली कर रहे 6 बच्चो का रेस्क्यू किया गया। बता दे कि जीआरपी पुलिस को सूचना मिली थी कि मांगलिया यार्ड में श्रम कानूनों के नियमो को ताक पर रखकर बच्चों से मजदूरी करवाई जा रही है। जिसके बाद जीआरपी पुलिस को अचानक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देना पड़ा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi