नगरीय निकाय चुनाव: पंचायत चुनाव से पहले होंगे निकाय चुनाव, फंस सकता है पेंच, जाने कारण

निकाय चुनाव

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश (madhya pradesh) में पंचायत चुनाव (panchayat election) से पहले नगरीय निकाय चुनाव (urban body elections) करवाई जाएंगी। इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई है। वहीं शिवराज सरकार (shivarj government) ने कमलनाथ (kamalnath) की एक इच्छा पूरी कर दी। अब महापौर अध्यक्ष के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से होंगे। शिवराज सरकार ने राज्य निर्वाचन आयोग को पत्र लिखकर कहा कि नगर निकाय चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली से ही कराया जाए। नगर निगम में महापौर और नगर पालिका के अध्यक्ष का चुनाव पार्षद करेंगे। हालांकि इस मामले में एक बार फिर से विवाद गरमाने की स्थिति सामने आ रही है।

दरअसल नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच प्रदेश में महापौर का चुनाव पार्षदों द्वारा कराए जाने के खिलाफ है। इसके लिए नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच सुप्रीम कोर्ट में रेस्टोरेशन याचिका (restoration petition) दायर करेगा। वही इस संबंध में प्रदेश के मुख्य सचिव को ईमेल भेजा गया है। इस मामले में नागरिक उपभोक्ता मार्गदर्शक मंच के प्रांत अध्यक्ष पीजी नाजपांडे का कहना है कि राज्य सरकार ने वर्ष 2019 में निर्णय लिया था कि महापौर का चुनाव पार्षद द्वारा किया जाएगा।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi