Indore News : इंदौर शहर में दोस्ती कर धोखा देने के मामलों में इज़ाफ़ा तेजी से हो रहा है , एक बार फिर ऐसा ही मुकदमा दर्ज हुआ है जिसमें महिला की दोस्ती आरोपी से इंस्ट्राग्राम पर हुई, दोनों मिले और कुछ वक्त के बाद सामने आया धोखा जिसकी शिकायत थाने पर हुई और आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी है।
शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाए
मामला इंदौर के परदेशीपुरा थाना क्षेत्र का है यहाँ रहने वाली एक युवती के साथ क्षेत्र में रहने वाले एक युवक ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है , एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया के अनुसार आरोपी और युवती की दोस्ती इंस्टाग्राम के माध्यम से हुई थी, आरोपी युवक द्वारा युवती को शादी का झांसा देकर कई बार शारीरिक सम्बन्ध बनाए जब युवती गर्भवती हुई तो युवती की मां ने भी उसे घर से निकाल दिया।
गर्भपात की दवाई खिला दी, मामला दर्ज़
पीड़ित युवती को आरोपी युवक ने खजराना गणेश मन्दिर में ले जाकर एक फोटो खिंचवाकर युवती के परिवार वालों को डाल दिया जिससे घर वालो को लगे कि दोनों ने शादी कर ली है, वहीं आरोपी युवक ने धोखे से युवती को गर्भपात की दवाई खिला दी फ़िलहाल पूरे मामले में पुलिस ने दुष्कर्म, एसटीएस एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज़ कर लिया है।