इंदौर,डेस्क रिपोर्ट। मध्यप्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर (Indore) के महू में गोली मारकर हत्या करने की खबर आ रही है, जहाँ एक रिटायर्ड फौजी (retired soldier) ने दुकान में बैठे TV मैकेनिक पर गोलियां बरसा दी। जिससे TV मैकेनिक की मौत हो गई। फिर आरोपी स्वयं की एक्टिवा से एडीशनल SP ऑफिस पहुंचकर सरेंडर किया। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की तब आरोपी ने बताया कि मैकेनिक 2 महीने से मेरे TV रखे हुए था। वहीं बार-बार कहने के बाद भी उसे सुधारकर नहीं दे रहा था। में उससे बहुत नाराज था। साथ ही में बहुत स्ट्रेस में भी था।
यह भी पढ़े…शिवराज सरकार का बड़ा फैसला, MP में फिल्म शूटिंग अनुमति लेना होगा आसान, आदेश जारी
आपको बता दें कि घटना महू के गोगुल गंज इलाके की है। जहाँ TV मैकेनिक नीलू अग्रवाल अपनी दुकान पर बैठा हुआ था, तभी अचानक से आकर रिटायर्ड फौजी जेबी सिंह परिहार उसके पास पहुंचकर अपनी लाइसेंसी बंदूक से उस पर हमला कर दिया। वहीं बताया जा रहा है कि दो गोलियां नीलू को लगीं। उसे शहर के ही एक प्राइवेट हॉस्पिटल ले जाया गया, लेकिन मौत हो चुकी थी।
यह भी पढ़े…Aadhaar Fraud: आधार कार्ड यूजर्स हो जाएं सावधान, जरा सी लापरवाही से होगा भारी नुकसान
पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार आरोपी मूलत: इंदौर का रहने वाला है। दो महीने से दुकानदार के यहां चक्कर लगा रहा था। घटना से पहले दोनों में फोन पर बहस भी हुई थी। हत्या के बाद वह सीधा ऑफिस आया और पुलिसकर्मियों से बोला- मैं दुकानदार को गोली मारकर आया हूं। सरेंडर कर रहा हूं।