इंदौर : PUC सर्टिफिकेट के बिना अब शहर की सड़कों पर वाहनों की आवाजाही पर रोक

Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के कलेक्टर मनीष सिंह ने सोमवार को कलेक्टोरेट में टीएल मीटिंग में सख्त निर्देश दिए है कि अब बिना पीयूसी सर्टिफिकेट के शहर की सड़कों पर वाहन नहीं दौड़ेगे, कलेक्टर मनीष सिंह ने बैठक में “जिले में वायु प्रदूषण को नियंत्रित करने तथा लोक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए लोडिंग एवं व्यवसायिक वाहनों को अनिवार्य रूप से पीयूसी सर्टिफिकेट लेने के निर्देश जारी किए है। उन्होंने साफ कर दिया कि सड़क पर कोई भी वाहन अगर पीयूसी सर्टिफिकेट के मिलता है तो चालक पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें…. इंदौर : पब में चले लातघूंसे, गर्लफ्रेंड को छेड़ने को लेकर जमकर हुआ विवाद

कलेक्टर ने साफ कर दिया कि पीयूसी सर्टिफिकेट की चेकिंग के लिए फ्लाइंग स्क्वायड बनाए जायेगें, इस टीम में तहसीलदार, यातायात पुलिस तथा आरटीओ विभाग के अधिकारी शामिल रहेंगे। प्रशासन ने यह कदम शहर की वायु शुद्धता के लिए उठाया है, सर्टिफिकेट के लिए सात दिन का समय दिया गया है जिसके बाद टीम सड़कों पर उतरेगी और कार्रवाई करेंगी। सात दिन में सभी व्यवसायिक गाड़ियों को पीयूसी सर्टिफिकेट प्राप्त करना हाेगा। पीयूसी सर्टिफिकेट नहीं मिलने पर वाहन का फिटनेस सर्टिफिकेट तत्काल निरस्त किया जाएगा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News