Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर जिले की पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। जहां द्वारिकापुरी थाना क्षेत्र में अंधे कत्ल का खुलासा करते हुए घटना को अंजाम देने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं हत्या में शामिल मृतक की पत्नी फिलहाल पुलिस की पकड़ से दूर है। जिसको पकड़ने के लिए पुलिस प्रयासरत है।
आरपियों से पुलिस की पूछताछ जारी
कत्ल का यह मामला इंदौर के द्वारकापुरी थाना क्षेत्र के विदुर नगर का है। इस मामले में एडिशनल डीसीपी अभिनव विश्वकर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि मृतक की पत्नी ने अपने भांजे के साथ मिलकर अपने पति की हत्या का षड्यंत्र रचा था। वहीं भांजे ने अपने दोस्तों को रुपए का लालच देकर इस हत्याकांड में शामिल करवाया था। पुलिस ने 12 घंटे में खुलासा कर 6 बदमाशों को पकड़ा है। जिसमें की कुछ नाबालिग शामिल हैं। बता दें मृतक के घर में ही पत्नी और भांजे ने हत्या की घटना को अंजाम दिया था। साथ ही हत्या में शामिल अन्य लोगों ने शव को ले जाकर नाले किनारे फेंक दिया था। वहीं जब पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस ने मौके पर पहुंचकर हत्या की आशंका जताते हुए हत्या का खुलासा किया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले मैं अभी सभी से पूछताछ में जुटी है।
पत्नी ने भांजे के साथ मिलकर की पति की हत्या
हत्याकांड की अधिक जानकारी देते हुए डीसीपी ने कहा कि हत्या हो जाने के बाद विवेचना के दौरान यह बात भी सामने आई के मृतक और उसके भाइयों का विवाद जमीन को लेकर चल रहा है। लेकिन जांच जब आगे बढ़ी तो यह बिंदु हत्या में बिल्कुल शामिल नहीं रहा। पुलिस की जांच में मोबाइल के जरिए कई लोगों के नाम सामने आए और उनका तकनीकी साक्ष्य से जब सामना कराया गया तो यह बात साफ हो गई की मृतक की पत्नी ने भांजे के साथ हत्या का षड्यंत्र रचा था। डीसीपी के अनुसार मृतक अपनी पत्नी को शराब के नशे में मारपीट करता था जिससे वह बेहद परेशान थी। फिलहाल हत्याकांड में पुलिस ने जो गिरफ्तारियां की है उसमें मृतक की पत्नी अभी गिरफ्तार होना बाकी है। वहीं पत्नी के गिरफ्तार होने के बाद और भी कोई खुलासे होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इंदौर से शकील अंसारी की रिपोर्ट