Indore : मध्यप्रदेश के इंदौर में आगामी 17 और 18 फरवरी को अंतर्राष्ट्रीय मैनेजमेंट सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें कुल 22 हस्तियां शामिल होंगे। इस सम्मेलन में बड़ी बड़ी कंपनी के डायरेक्टर हिस्सा लेंगे, जिसमें कई मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की जाएगी। तो आइए आपको बताते हैं इससे जुड़ी और भी जानकारी विस्तार से…
दरअसल, यह एक ऐसा मंच है जहां बड़ी कंपनियों के साथ छोटे व्यापारियों को जुड़ने का मौका मिलेगा। जिसमें कई प्रकार के उत्पादों के बारे में विस्तार पूर्वक बातचीत कर बिजनेस स्टार्टअप की रणनीति पर चर्चा की जाएगी। इस सम्मेलन को लेकर आइएमए के अध्यक्ष अखिलेश राठी ने बताया कि, बीते दिनों इंदौर में आयोजित हुए प्रवासी भारतीय सम्मेलन और ग्लोबल इन्वेस्टर सम्मिट का प्रभाव पूरी दुनिया भर में पड़ा है। इसी को ध्यान में रखते हुए इस सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।
जैसा कि हम सभी जानते हैं, इंदौर केवल मध्य प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश भर में सबसे स्वच्छ शहर है। यहां की पावन मिट्टी पर हर तरह की सुविधाएं उपलब्ध है। इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य शहर में विकास कार्यों को बढ़ावा देना है। जिसमें मुख्य रुप से लेखक वी रंगराजन, मेरीको कंपनी के अध्यक्ष हर्ष मारीवाल, टाटा इंटरनेशनल लिमिटेड के मैनेजमेंट डायरेक्टर आनंद सेन समेत कई बड़ी हस्तियां इस कार्यक्रम का हिस्सा होंगे। जिसके लिए अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है।