Tue, Dec 30, 2025

इंदौर : लकवाग्रस्त पत्नि से तांत्रिक ने किया रेप, पति को इस बहाने 10 किलोमीटर दूर भेजा।

Written by:Amit Sengar
Published:
Last Updated:
इंदौर : लकवाग्रस्त पत्नि से तांत्रिक ने किया रेप, पति को इस बहाने 10 किलोमीटर दूर भेजा।

इंदौर,आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में तांत्रिक की काली करतूत का खुलासा हुआ है। दरअसल, तांत्रिक ने एक दंपत्ति को इस कदर उलझाकर रखा कि अब पति और पत्नि दोनों हैरान है। वही लकवा ग्रस्त महिला ने पुलिस में जाकर तांत्रिक की शिकायत की जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है, मिली जानकारी के मुताबिक घटना इंदौर (indore) के आजाद नगर थाना क्षेत्र की है, जहां के हाजी गली मदीना नगर के रहने वाले तांत्रिक आसिफ बाबा पिता कादिर ने लकवा ग्रस्त महिला के इलाज के नाम पर उसकी आबरू लूट ली। बताया जा रहा है वारदात घटना कुछ दिन पहले की है।

यह भी पढ़े…Morena News: कोर्ट में गवाही देने जा रहे वृद्ध को मारी गोली, ग्वालियर रेफर

आपको बता दें कि जिस वक्त तांत्रिक महिला के इलाज के नाम पर पाखंड कर रहा था उस ढोंगी ने महिला के पति को तंत्र क्रिया के नाम पर अंगारों से भरी हंडी दे दी और उसे 10 किलोमीटर दूर सुने स्थान पर फेंककर आने को कहा। इसके बाद पति मौके से चला गया। इसी दौरान इलाज के नाम पर उसने लकवा ग्रस्त महिला दैहिक शोषण किया। इसके बाद दंपत्ति को तांत्रिक के इरादों का पता चला तो महिला ने तांत्रिक आसिफ बाबा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।

यह भी पढ़े…Rewa News: सीवर पाइपलाइन के गोदाम में लगी आग, 50 लाख की संपत्ति जलकर खाक

इधर, इस मामले में पुलिस ने महिला की शिकायत पर प्रकरण दर्ज तांत्रिक को गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल, इस मामले के सामने आने के बाद एक बार फिर अंधविश्वास के पाखंड की हवा निकल गई है। वही दम्पति को अब इंसाफ का इंतजार है।