इंदौर।स्पेशल डेस्क रिपोर्ट।
मुख्यमंत्री कमलनाथ द्वारा चलाए जा रहे माफियाओं के खिलाफ अभियान के तहत इंदौर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। इंदौर की पुलिस ने कुख्यात भूमाफिया बॉबी छाबड़ा को गिरफ्तार किया है। डीआईजी इंदौर रूचि वर्धन मिश्र ने बताया कि 20 हजार रुपए के इनामी बदमाश बॉबी छाबड़ा को इंदौर के ओमेक्स सिटी क्षेत्र से मुखबिर की सूचना के आधार पर खजराना पुलिस ने गिरफ्तार किया। अब पुलिस थाना क्षेत्र से संबंधित मामले में कोर्ट में पेश करेगी।
इंदौर पुलिस की माने तो बीते लंबे समय से बॉबी छाबड़ा अलग – अलग स्थानों पर रहकर पुलिस से बच रहा था पुलिस को पूर्व में सूचना मिली थी कि वो दिल्ली में है लेकिन अंततः वह इंदौर से पुलिस गिरफ्त में आया है। बॉबी छाबड़ा के खिलाफ हाउसिंग सोसायटी की जमीनों की धोखाधड़ी और जालसाजी के मामलों में पुलिस प्रशासन द्वारा एफ आईआर दर्ज कराई गई थी। बॉबी को इनमें से कुछ मामलों में इस समय मिल गया था और यह मामले अंतिम सुनवाई के लिए चल रहे थे। कुछ दिन पहले प्रशासन ने बॉबी छाबड़ा के अवैध रूप से बने हुए कैसरबाग स्थित घूंघट गार्डन और चोइथराम हॉस्पिटल के पास बने रिदम गार्डन को ध्वस्त कर दिया था। छाबड़ा पहले भी एक साल जेल की सलाखों के पीछे रह चुका है। सहकारिता विभाग भी बाबी के खिलाफ कई मामलों में तलाश रहा है। जालसाजी के दर्ज मामलो में लंबे समय से फरार चल रहे भूमाफिया बॉबी को तो पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है था। पुलिस ने बाबी, चिराग शाह और चम्पू अजमेरा पर कल ही 20 हजार का इनाम रखा था। इसके बाद बाबी क्राइम ब्रांच की गिरफ्त में आ गया। वही चिराग शाह और चंपू अजमेरा अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।