इंदौर : साइकिलिंग कर रहे एडवोकेट पर रिक्शा चालक ने चाकू से किये इसलिए कई वार !

Amit Sengar
Updated on -

इंदौर,आकाश धोलपुरे। इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र (Khajrana police station) में शुक्रवार दोपहर को एक बड़ा मामला सामने आया है यहां एक एडवोकेट पर रिक्शा चालक ने चाकू से कई वार कर दिए। इस घटना के सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। लाइव चाकूबाजी के सीसीटीवी फुटेज साफ बता रहे है कि किस कदर रिक्शा चालक सायकिल पर सवार वकील के खिलाफ एक्शन लेता है और किस कदर चाकू को को एक के बाद उसकी पेट की तरफ गोंपने की कोशिश करता है। घटना के बाद घायल एडवोकेट को इलाज के लिए तुरंत निजी अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

यह भी पढ़े…सीधी सिंगरौली मार्ग पर हुआ बस हादसा, 12 घायल, तीन गंभीर

चाकूबाजी का ये पूरा मामला इंदौर के खजराना थाना क्षेत्र का है। जहां शुक्रवार दोपहर को सायकिलिंग कर रहे एडवोकेट सैयद अली खजराना चौराहे से निकल रहे थे इसी दौरान उनकी और एक रिक्शा की मामूली सी टकराहट हो गई। जिसके बाद रिक्शा चालक तबरेज आक्रोशित हो गया। आक्रोश में आकर रिक्शा चालक ने मामूली सी कट लगने की बात पर पहले तो चिल्लाकर विवाद की शुरुआत की और उसके बाद अपने पास रखे चाकू को निकाला और अधिवक्ता पर एक के बाद एक 10 से अधिक वार कर दिए। हालांकि, इस दौरान अधिवक्ता सैयद अली ने बहादुरी से रिक्शा चालक का सामना किया। वही विवाद के दौरान आस पास की जमा भीड़ एडवोकेट की मदद के लिए पहुंची इस बीच रिक्शा चालक तबरेज मौके से फरार हो गया।

यह भी पढ़े…MPPSC : PSC परीक्षा को लेकर हाई कोर्ट पहुंचा एक और आरक्षण विवाद, याचिका दायर

इधर, इस घटना के सामने आने के बाद शिकायत खजराना पुलिस तक पहुंच गई जिसके बाद पुलिस ने शिकायत पर एक्शन लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है वही पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश में जुट गई है बताया जा रहा है कि मामूली सी बात को लेकर शुरू हुए विवाद का सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल है जिसमे वकील पर चाकू से तेजी से बदमाश द्वारा प्रहार किए जा रहे है।


About Author
Amit Sengar

Amit Sengar

मुझे अपने आप पर गर्व है कि में एक पत्रकार हूँ। क्योंकि पत्रकार होना अपने आप में कलाकार, चिंतक, लेखक या जन-हित में काम करने वाले वकील जैसा होता है। पत्रकार कोई कारोबारी, व्यापारी या राजनेता नहीं होता है वह व्यापक जनता की भलाई के सरोकारों से संचालित होता है।वहीं हेनरी ल्यूस ने कहा है कि “मैं जर्नलिस्ट बना ताकि दुनिया के दिल के अधिक करीब रहूं।”

Other Latest News