इंदौर।
भले ही लोकसभा स्पीकर और इंदौर सांसद सुमित्रा महाजन ‘ताई’ ने पत्र लिखकर चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया हो लेकिन क्षेत्र में सक्रियता बनाए रखी है। ताई लगातार क्षेत्र के दौरे कर रही है और लोगों से रुबरु हो रही है। रविवार को ताई समाज के लोगों से मिलने पहुंची जहां उनकी जगह बड़े बेटे मिलिंद को उम्मीदवार बनाए जाने की मांग उठी। समाज के लोगों ने इसके लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को चिट्ठी भी लिखी है। इस चिट्ठी के बाद राजनीति में नया मोड़ ला दिया है, दावेदारी के धड़कने तेज गई है वही पार्टी में भी हलचल तेज है।
![maharashtra-samaj-wants-lok-sabha-ticket-for-sumitra-mahajan-son-milind-mahajan](https://mpbreakingnews.in/wp-content/uploads/2020/01/085020191213_0_Capture.jpg)
दरअसल, रविवार सुबह ताई कुछ परिवारों से मिलने उनके घर पहुंची। दिन में वे घर पर ही रही और कई कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। महाराष्ट्र से भी कुछ लोग आए थे। शाम को वे राऊ के भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक लेनी पहुंची।इस दौरान महाराष्ट्रीयन समाज ने उनके बड़े बेटे मिलिंद महाजन को लोकसभा उम्मीदवार बनाए जाने की मांग उठाई है। इस मुद्दे पर शहर के 32 मराठीभाषी संगठनों के हस्ताक्षरों की चिट्ठी भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को भेजी गई है।
शाह को भेजे गए पत्र में मराठीभाषी संगठनों ने लिखा है कि लोकसभा स्पीकर के चुनाव नहीं लड़ने की घोषणा से मराठीभाषी समाज आहत है और प्रतिनिधित्व विहिन महसूस कर रहा है। ताई के आचरण की वजह से बड़ी संख्या में मराठीभाषी समाज भाजपा से जुड़ा है। इसलिए संगठन ऐसा उम्मीदवार चुने जो ताई के निकट हो। वृहन्महाराष्ट्र मंडल के अध्यक्ष मिलिंद महाजन ताई के बेटे हैं। जिन्हें पार्टी इंदौर से लोकसभा उम्मीदवार बनाएं। ताई कभी अपनी तरफ से इस तरह की मांग नहीं करेंगी, लेकिन हम चाहते हैं कि मिलिंद प्रत्याशी बने। संगठन इस पर गंभीरता से विचार करेगा तो शहर में मराठीभाषियों का स्वाभिमान और आत्मसम्मान कायम रहेगा।
पत्र की सियासत के बाद अब राजनीति में समाज की इस मांग ने खलबली मचा दी है।भोपाल से लेकर दिल्ली तक चर्चाओं का दौर शुरु हो गया है कि आखिर इंदौर से प्रत्याशी कौन होगा। वही माना जा रहा है कि अगर पार्टी प्रत्याशी के ऐलान में देरी करती है तो मुश्किलें और भी खड़ी हो सकती है।बगावत के सुर फूटने की संभावना है।
दावेदारों में इनके नाम आगे
चुनाव मैदान से ताई के हटने की घोषणा करने के बाद कई नाम चर्चाओं में बने हुए है। इनमें वरिष्ठ नेता कैलाश विजयवर्गीय , महापौर मालिनी गौड, विधायक रमेश मैंदौला, शंकर लालवानी, गोपी कृष्णा नेमा, कृष्णमुरारी मोघे, भवंरसिंह शेखावत का नाम शामिल हैं।हालांकि इनमें से कैलाश विजयवर्गीय और मालिनी गौड़ का नाम सबसे आगे है।हालांकि इंदौर में भाजपा का प्रत्याशी कौन होगा इसका फैसला हाईकमान ही करेंगें।वही संसदीय बोर्ड ने ताई से नाम मांगे हैं।