इंदौर, आकाश धोलपुरे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक करने के साथ ही पुलिस क्वारेन्टीन सेंटर का शुभारंभ भी किया। इस मौके पर उन्होंने कई बड़ी घोषणाएं की। गृहमंत्री ने साफ किया कि रेमडेसिवीर इंजेक्शन से लेकर ऑक्सीजन की उपलब्धता अब सामान्य होती जा रही है। अस्पतालों में बेड नही मिलने को लेकर कहा कि सरकार इस पर भी काम कर रही है। वहीं निजी अस्पतालों द्वारा वसूले जा मनमाने बिलों को लेकर गृहमंत्री ने कहा कि इस मामले को लेकर भी जल्द एक्शन लिया जाएगा।
इंदौर में गृहमंत्री ने पहले प्रशासनिक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियो के साथ बैठक कर कोरोना संक्रमण को लेकर तमाम दिशा निर्देश दिए। इसके बाद डीआरपी लाइन में निर्मित पुलिस क्वारन्टीन सेंटर का शुभारंभ किया।
सरकार ने बढ़ाई कोरोना योद्धा योजना, 60 दिन के पैरोल पर रिहा होंगे बंदी
सरकार नहीं छिपा रही आंकड़े, कालाबाजारी करने वालों पर लगेगी रासुका
गृहमंत्री ने इस बात पर चिंता जताई कि कोरोना अब ग्रामीण क्षेत्रों में बढ़ रहा है। हालांकि उन्होंने कहा कि हर गांव में आशा, उषा और स्वास्थ्य विभाग की टीम बनाई गई है ताकि जांच हो, इलाज हो और वैक्सीनेशन किया जा सकें। उन्होंने ये भी कहा कि रेमडेसिवीर की कालाबाजारी करने वाला चाहे जो भी हो, उस पर रासुका के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं जब उनसे मौत के वास्तविक आंकड़ो को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि सरकार सीधे श्मशान की स्थिति देखकर रिपोर्ट नहीं बनाती है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जो स्वास्थ्य विभाग आंकड़े उपलब्ध कराता है वही बुलेटिन जारी होता है। हम मौत के आंकड़े क्यों छुपाएंगे ? मौत कोई दंगो से तो नही हो रहे है जिसमें मौत के आंकड़े छुपाए जाएं। यह तो एक महामारी है जहां सरकार कोरोना की रोकथाम के लिए सरकार युद्ध स्तर पर लगी हुई है। वहीं उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव का सबसे बड़ा तरीका वैक्सीनेशन ही है। ये बात साबित हुई है कि विश्व के कई देशों ने वैक्सीनेशन कर ही कोरोना पर 90 प्रतिशत तक जीत पाई है। लिहाजा, 1 मई से शुरू होने वाले वैक्सीनेशन को लेकर उन्होंने कहा कि 45 लाख वैक्सीन मध्यप्रदेश में आएगी और वही पुलिस परिवार से जुड़े लोगों को उनकी कॉलोनी सहित विशेष व्यवस्था कर टीकाकरण किया जाएगा।
कांग्रेस सिर्फ राजनीति कर रही है, बीजेपी बंगाल में 200 से ज्यादा सीट जीतेगी
इधर, कांग्रेस और पीसीसी चीफ कमलनाथ पर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि सोनिया गांधी से लेकर दिग्विजय सिंह किसी ने भी वैक्सीनेशन नही कराया है। नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वैक्सीनेशन के नाम पर कांग्रेसी एक फोटो ही खिंचवा लेते बजाय राजनीति करने के। उन्होंने कहा कि कमलनाथ नेता प्रतिपक्ष और उद्योगपति हैं फिर भी बस नाटक कर रहे हैं, ट्वीट कर रहे हैं। उनके पास पहले राजनीति करने का अवसर था तब तो राजनीति की नहीं।
वहीं पश्चिम बंगाल में चुनाव को लेकर उठे सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी 200 से अधिक सीट से सरकार बनाएगी। उन्होंने ममता बनर्जी पर हमला करते हुए कहा की अभी वह कोरोना का आरोप लगा रही है, बीजेपी जीत जाएगी तो कहेंगे कि ईवीएम में गड़बड़ी थी। इधर, बंगाल में चुनाव आयोजन को लेकर गृहमंत्री ने साफ कहा कि क्या राजस्थान , दिल्ली, छत्तीसगढ़ इन सभी जगह भी चुनाव थे। अगर नहीं तो इन राज्यों में कोरोना क्यों बढ़ा है।