सरकार ने बढ़ाई कोरोना योद्धा योजना, 60 दिन के पैरोल पर रिहा होंगे बंदी

नरोत्तम मिश्रा

इंदौर, आकाश धोलपुरे। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा है कि कोरोना संकट को देखते हुए पुलिस जवानों के लिए कोरोना योद्धा योजना 2 महीने के लिए बढ़ा दी गई है। अगर कोई जवान कोरोना ड्यूटी करते हुए शहीद होता है योजना अंतर्गत तो उसे 50 लाख की राशि दी जाएगी। वहीं पुलिस सेंट्रल वेलफेयर से उसके परिवार को तात्कालिक सहायता के रूप में 1 लाख की राशि दी जाएगी। कोरोना की दूसरी लहर में पहली बार इंदौर पहुंचे नरोत्तम मिश्रा ने हालात का जायजा लेने के लिए अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की।

ऑस्ट्रेलियाई अखबार में छपे ऑर्टिकल को लेकर दिग्विजय का ट्वीट, तन्खा ने दिया ये जवाब


About Author
श्रुति कुशवाहा

श्रुति कुशवाहा

2001 में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय भोपाल से पत्रकारिता में स्नातकोत्तर (M.J, Masters of Journalism)। 2001 से 2013 तक ईटीवी हैदराबाद, सहारा न्यूज दिल्ली-भोपाल, लाइव इंडिया मुंबई में कार्य अनुभव। साहित्य पठन-पाठन में विशेष रूचि।