नई दिल्ली/इंदौर
नए साल में आम आदमी को बड़ा तगड़ा झटका लगा है।साल के पहले दिन ही आम आदमी पर महंगाई की मार पड़ी है। नए साल में एक जनवरी 2020 से रसोई गैस सिलिंडर की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। गैस कंपनियों ने गैर सब्सिडी वाले गैस सिलिंडर के दाम में 19 रुपये का इजाफा किया है। बढ़े हुए दाम बुधवार यानी नए साल की सुबह से ही लागू हो गए हैं।
दिल्ली में आज से 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर के लिए आपको 714.00 रुपये चुकाने पड़ेंगे। कोलकाता में इसका दाम 747 रुपये है। मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर का दाम क्रमश: 684.50 और 734.00 रुपये है। वहीं, 19 किलोग्राम सिलेंडर की कीमत दिल्ली में 1241 रुपये हो गई है। कोलकाता में 1308 रुपये, मुंबई में 1190 रुपये और चेन्नई में इसका दाम 1363 रुपये हो गया है।मध्यप्रदेश के इंदौर शहर की बात की जाए तो यहां आज से एलपीजी सिलेंडर 719 रुपए में मिलेगा वहीं रायपुर में यह 767 रुपए में मिलने वाला है।यह लगातार पांचवां महीना है जब तेल कंपनियों ने एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बढ़ोतरी की है।
पिछले माह इतना था दाम
दिसंबर में दिल्ली में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर के लिए आपको 695.00 रुपये चुकाने पड़ते थे। कोलकाता में इसका दाम 725.50 रुपये था। वहीं मुंबई और चेन्नई में 14.2 किलो के बिना सब्सिडी वाले सिलिंडर का दाम क्रमश: 665.00 और 714.00 रुपये था।
12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है सरकार
वर्तमान में सरकार एक वर्ष में प्रत्येक घर के लिए 14.2 किलोग्राम के 12 सिलेंडरों पर सब्सिडी देती है। अगर इससे अधिक सिलेंडर चाहिए तो बाजार मूल्य पर खरीदारी करनी होती है। हालांकि सरकार हर साल 12 सिलेंडरों पर जो सब्सिडी देती है, उसकी कीमत भी महीने-दर-महीने बदलती रहती है। बता दें औसत अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क और विदेशी विनिमय दरों में बदलाव जैसे कारक सब्सिडी की राशि निर्धारित करते हैं।