नर्सिंग छात्रा की आत्महत्या का मामला, पुलिसकर्मी दोस्त पर प्रकरण दर्ज

Avatar
Published on -

 

इंदौर, आकाश धोलपुरे। धार जिले की कुक्षी तहसील के गंधवानी में हुई दोस्ती का परिणाम ये रहा कि दो दिन पहले नर्सिंग की तैयारी कर रही एक छात्रा ने खुद पर घासलेट डालकर आग लगा ली थी, जिसके बाद जलने से उसकी मौत हो गई थी। नर्स की ट्रेनिंग ले रही युवती की आत्महत्या मामले में अब नया मोड़ गया है। दरअसल, युवती की दोस्ती पिछले 3 साल गंधवानी में ही रहने वाले युवक से थी जो वर्तमान में रायसेन पुलिस में पदस्थ है और युवती की सुसाइड की वजह भी रायसेन का पुलिसकर्मी बना लिहाजा, इंदौर पुलिस ने अब पुलिसकर्मी के खिलाफ प्रकरण दर्ज उसकी तलाश शुरू कर दी है। पूरी घटना इंदौर के छत्रीपुरा थाना क्षेत्र की है। जहां वर्मा यूनियन हॉस्पिटल में नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रही सारिका नामक नर्स इंदौर में एम.ओ.जी.स्थित सरकारी निवास पर 12 नवंबर को खुद पर घासलेट छिड़ककर आग लगा ली थी। नर्स सारिका आग में इतनी बुरी तरह झुलस गई तो उसकी मौत हो गई थी। इसके बाद छत्रीपुरा पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी थी। पुलिस जांच के दौरान घटना स्थल से पुलिस को घासलेट की बॉटल के साथ ही मृतका सारिका का मोबाइल भी मिला था।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur