बीजेपी के रंग में खुद तो रंगे, घोड़े को भी भगवा कर डाला, हुई शिकायत

Updated on -

इंदौर,डेस्क रिपोर्ट। गुरुवार को इंदौर पहुंचे केंद्रीय मंत्री ज्योतिराध्य सिंधिया के स्वागत में बी जे पी कार्यकर्ता तो बड़ी संख्या में पहुँचे साथ ही निरीह जानवर को भी बी जे पी के रंग में रंगकर ले आये। ऐसे ही अतिउत्साही कार्यकर्ताओ ने घोड़े को हरे और भगवा रंग में रंग दिया और कमल के फूल उसके शरीर पर बना दिये। घोड़े के पूरे शरीर को रंग दिया गया उसकी आंखें पैर गर्दन पूंछ सब रंगकर उन जगहों पर खड़ा कर दिया गया जहां से सिंधिया का काफिला गुजरना था।

20 अगस्त से मिलेगी Jabalpur को यह हवाई सौगात, इन बड़े शहरों से जुड़ेगी शहर की हवाई कनेक्टिविट

केमिकल मिले इन रंगों में रंगा घोडा बेबसी के साथ  दिनभर इसी तरह यह सड़क के किनारे खड़ा रहा। रंगे शरीर से टपकती पसीने की बूंदों में तरबतर घोड़ा पूरे दिन इसी तरह खड़ा कर दिया गया, मंत्री सिंधिया के स्वागत में हाथों मे पार्टी के झंडे लेकर कार्यकर्ता बड़ी संख्या में इस जगह पर मौजूद थे ,लेकिन किसी ने भी निरीह जानवर की तकलीफ को नहीं समझा, मंत्री के स्वागत में तल्लीन कार्यकर्ता नेता भूल गए कि भला जानवर को इस तरह रंगकर क्या संदेश देना चाहते है की क्या घोडा भी बी जे पी पार्टी जॉइन कर चुका है, इस नज़ारे का वीडियो वायरल हुआ किसी ने सुध नही ली मगर पीएफए इंदौर इकाई ने संयोगितागंज थाने में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत शिकायत कर दी। शिकायत में कहा गया की निरीह प्राणी को आखिर क्यू रंगा गया और इतनी तकलीफ पहुंचाई गई , फिलहाल पुलिस पता लगा रही है कि आखिर किसने घोड़े को रंगा।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News