इंदौर में सीसीटीवी पर गरमाई राजनीति थमी, अब काउंटिंग का होगा सीधा प्रसारण

Published on -

इंदौर : इंदौर (Indore) में निगम चुनाव (Nagar Nigam Chunav) का शोर तो थम गया है बावजूद इसके कांग्रेस मतगणना को लेकर आशंकित दिख रही थी। लेकिन अब कांग्रेस का विरोध थम गया है। दरअसल, कांग्रेस की उस मांग को निर्वाचन आयोग ने मान लिया है, जिसे लेकर कांग्रेसी आज मतगणना स्थल पर धरना देने वाले थे। वहीं अब कांग्रेस का धरना निरस्त हो गया है।

बता दे कि इंदौर में कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला का सीधा मुकाबला बीजेपी के पुष्यमित्र भार्गव से है। वहीं 85 वार्डो में भी कांग्रेस और बीजेपी के पार्षद प्रत्याशी आमने – सामने है। जहां 12 जुलाई को कलेक्टर कार्यालय में जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा स्टैंडिंग कमेटी की बैठक आयोजित की गई थी जिसमें निर्णय लिया गया था कि इस बार 19 महापौर प्रत्याशी और 85 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों के गणन अभिकर्ता बड़ी मात्रा में मौजूद रहेंगे। ऐसी स्थिति में मतगणना हाल में एजेंटों को बैठने में काफी दिक्कत होगी।

indore

लिहाजा, अधिकारियों ने स्टेडियम केम्पस में डिसप्ले एवं मतगणना हाल में हर टेबल पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे। वहीं मतगणना हाल के अंदर और बाहर की ओर डिस्प्ले भी लगा दिए गए, लेकिन 15 जुलाई शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा मतगणना स्थल का निरीक्षण करने के लिए बुलाई गई बैठक में अचानक जिला निर्वाचन अधिकारियों द्वारा यह जानकारी दी गई कि निर्वाचन आयोग द्वारा सीसीटीवी कैमरे तत्काल प्रभाव से हटाने के निर्देश जारी हुए हैं।

जीवन में आ रही है परेशानी तो शनिवार के दिन करें काली उड़द के ये उपाय, धन वृद्धि भी होगी

ऐसी स्थिति में अब ना तो सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे, नहीं कैंपस में डिस्प्ले द्वारा प्रसारण किया जाएगा। ऐसे में मतगणना के दौरान गड़बड़ी की आशंका कांग्रेस द्वारा जताई गई और कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला और इंदौर शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने विरोध जताया और कहा था कि यदि नेहरू स्टेडियम में ईवीएम मशीन का सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से प्रसारण करने और ए आर ओ की नियुक्ति करने तथा कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकने की गाइडलाइन का पालन करने का काम यदि नहीं किया जाता है तो कांग्रेस मतगणना स्थल पर धरना देकर विरोड जताएगी।

indore

इधर, बढ़ते विरोध के बाद आखिरकार राज्य निर्वाचन आयोग ने काउंटिंग के दौरान सीसीटीवी के जरिये डिसप्ले पर सीधे प्रसारण की अनुमति दे दी तो कांग्रेस ने भी अपना धरना निरस्त कर दिया। कांग्रेस के मुताबिक राज्य निर्वाचन कार्यालय के द्वारा ईवीएम मशीन का सीसीटीवी कैमरे के माध्यम से सीधा प्रसारण किए जाने की अनुमति दे दी है ऐसे में विरोध के लिये पूर्व घोषित धरने को निरस्त कर दिया गया है। बता दे कि कांग्रेस के मेयर प्रत्याशी को चार दिन पहले तक अपनी जीत सुनिश्चित लग रही थी। क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स के हवाले से उनकी जीत पर मुहर लग रही थी लेकिन ताजा रिपोर्ट्स ने जैसी ही करवट ली, वैसे ही मेयर प्रत्याशी संजय शुक्ला को मतगणना में गड़बड़ी की आशंका दिखाई देने लगी है।

लिहाजा, सीसीटीवी को लेकर उन्होंने तगड़ा विरोध जताया। इतना ही नहीं उन्होंने हर टेबल पर बैठने वाले पार्षद प्रत्याशियों के एजेंटों से भी मिलन समारोह के दौरान गुहार लगाई कि वो अपने प्रत्याशी के जीतने के बाद भी अंत तक टेबल पर बैठे रहे ताकि कोई गड़बड़ बीजेपी न कर सके। फिलहाल, मतगणना होना है और कांग्रेस ने पहली बार ऐसी तैयारी की है कि 16 नगर निगमों की काउंटिंग के दौरान कांग्रेस के बड़े नेता हर स्थिति पर नजर रखेंगे। वही इसी के चलते इंदौर की जिम्मेदारी कांग्रेस के दिग्गज नेता सुरेश पचौरी को सौंपी गई है और आज शाम को सुरेश पचौरी इंदौर पहुंचेंगे।


About Author

Ayushi Jain

मुझे यह कहने की ज़रूरत नहीं है कि अपने आसपास की चीज़ों, घटनाओं और लोगों के बारे में ताज़ा जानकारी रखना मनुष्य का सहज स्वभाव है। उसमें जिज्ञासा का भाव बहुत प्रबल होता है। यही जिज्ञासा समाचार और व्यापक अर्थ में पत्रकारिता का मूल तत्त्व है। मुझे गर्व है मैं एक पत्रकार हूं।मैं पत्रकारिता में 4 वर्षों से सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया से लेकर प्रिंट मीडिया तक का अनुभव है। मैं कॉपी राइटिंग, वेब कंटेंट राइटिंग, कंटेंट क्यूरेशन, और कॉपी टाइपिंग में कुशल हूं। मैं वास्तविक समय की खबरों को कवर करने और उन्हें प्रस्तुत करने में उत्कृष्ट। मैं दैनिक अपडेट, मनोरंजन और जीवनशैली से संबंधित विभिन्न विषयों पर लिखना जानती हूं। मैने माखनलाल चतुर्वेदी यूनिवर्सिटी से बीएससी इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में ग्रेजुएशन किया है। वहीं पोस्ट ग्रेजुएशन एमए विज्ञापन और जनसंपर्क में किया है।

Other Latest News