जावेद हबीब के माफी मांगने के बाद भी विरोध जारी, इंदौर में हंगामा

Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब का बालो में थूकने का वीडियो वायरल होने और फिर माफी मांगने के बाद भी विवाद थमता नज़र नही आ रहा है। शनिवार को इंदौर में 56 दुकान स्थित मार्किट में जावेद हबीब के हेयर सैलून में जमकर हंगामा हुआ, हंगामा भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हेयर सैलून पहुंचे कार्यकर्ताओ ने सैलून में ताला जड़ दिया और चेतावनी दी कि सैलून अब नही खोला जाएगा। दरअसल जावेद हबीब का महिला के सिर में हेयर स्टाइल बनाने के दौरान थूक कर बाल बनाने का वीडियो वायरल हुआ था जिसके बाद महिला ने पुलिस में तो शिकायत की थी, वही मध्य प्रदेश में भी इस वीडियो को लेकर जमकर नाराजगी सामने आई थी, इंदौर से विधायक आकाश विजयवर्गीय ने चेतावनी देते हुए कहा था कि अगले 48 घंटे के अंदर जावेद हबीब के इंदौर में पार्लर और ट्रेनिंग सेंटर बन्द किये जायें वार्ना वह खुद इन्हें बंद कराने सड़क पर उतरेंगे।

यह भी पढ़े.. Video : जब नोट सुखाने के काम आया हेयर ड्रायर

हालांकि वीडियो के सामने आने और लगातार लोगो की नाराजगी का निशाना बन रहे जावेद हबीब ने वीडियो जारी कर शुक्रवार को माफी मांग ली थी मगर इंदौर में शनिवार को भी इस मामले को लेकर विरोध जावेद हबीब के हेयर सैलून तक पहुंच गया। नाराज बीजेपी कार्यकर्ताओं ने सैलून में तोड़फोड़ करने की भी कोशिश की मगर मौके पर मौजूद पुलिस ने उन्हें रोक लिया। कार्यकर्ताओ ने चेतावनी दी है कि भले ही जावेद हबीब ने माफी मांग ली हो लेकिन उसके बावजूद उसके सेंटर इंदौर में चलने नही दिए जाएंगे।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News