इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। इंदौर के शहरी क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में युवक की मौत का मामला सामने आया है। युवक मूलतः मध्यप्रदेश के सागर का रहने वाला था। और वह इंदौर में मजदूरी कर अपना जीवन यापन कर रहा था।
घटना खजराना थाना क्षेत्र के कालका मंदिर के सामने स्थित सड़क की है, जहां पर काम से लौट रहे 40 वर्षीय राजेन्द्र लोधी मूल निवासी सागर को शनिवार रात 10 बजे के करीब किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। फिलहाल इंदौर के मूसाखेड़ी में रहने वाले युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। परिजनों द्वारा उसे एम.वाय.हॉस्पिटल ले जाया गया था जहां देर रात घायल ने दम तोड़ दिया।
Gwalior Crane Accident: मृतकों के परिजनों को आर्थिक सहायता, कलेक्टर ने बनाई जाँच समिति
खजराना थाना पुलिस के अनुसार मृतक राजेंद्र लोधी जो कि मूल रूप से सागर का रहने वाला हैं और वह आजाद नगर थाना क्षेत्र के मूसाखेड़ी में रह रहा था। बताया ये भी गया कि मृतक फेब्रिकेशन का काम करते था और काम से लौटते वक्त किसी अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी और एम.वाय. हॉस्पिटल में इलाज के दौरान शनिवार देर रात उसकी मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।