Smart City Indore: इंदौर के इन 8 रोड पर लगायी जाएगी सेंट्रल पोल एलईडी लाइट

Published on -

इंदौर, डेस्क रिपोर्ट। स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत प्रमुख सड़कों पर काम चल रहा है। इंदौर नगर निगम (आईएमसी) ने जल्द ही 105 करोड़ रुपये के परिव्यय से आठ और सड़कों को ‘स्मार्ट रोड’ के रूप में अपग्रेड करने का काम शुरू करने की योजना की घोषणा की है। “स्मार्ट सिटी परियोजना के तहत उन्नयन के लिए 11 सड़कों का चयन किया गया है। जबकि तीन सड़कों का निर्माण पूरा होने के करीब है, आठ अन्य सड़कों पर काम जल्द ही शुरू हो जाएगा।

यह भी पढ़ें – Guna News: गुना में हैवानियत की हद हुई पार रिश्ते हुए तार-तार

शहर की 8 बड़ी और मुख्या सड़क का अँधियारा जल्द ही दूर होने वाला है। इससे इस सड़क पर आने जाने वाले लोगों को सुविधा होगी। इन सड़कों पर सेंट्रल पोल एलईडी लाइट लगायी जा रही है। अभी केवल एक सड़क पर ही इसका काम पूरा हुआ है। बिजली कनेक्शन आपूर्ति न होने की वजह से यह सारी लाइट्स बंद पड़ी हुई है। बिजली सप्लाई के बाद रात में सड़कें जगमग हो जाएँगी।

यह भी पढ़ें – आकासा में 350 केबिन क्रु और पायलट की बंपर भर्ती, यहां पढ़ें पूरी जानकारी

लोगों की राह आसान करने के लिए शहर की सडक़ों का चौड़ीकरण किया जा रहा है। इनको सड़को पर रौशनी के लिए नगर निगम विद्युत विभाग सेंट्रल पोल एलईडी लाइट लगा रहा है। तकरीबन दो करोड़ रुपए की लागत से 8 अलग अलग सड़कों पर यह स्ट्रीट लाइट लगायी जा रही हैं। रोशनी न होने से राहगीर और रहवासियों को परेशानी हो रही है। इसलिए निगमायुक्त प्रतिभा पाल ने लाइट लगाने के आदेश दिए।

यह भी पढ़ें – 100 यूनिट/माह तक बिजली के इस्तेमाल पर 50 यूनिट बिजली मुफ्त

इन सडक़ों पर चल रहा काम
– तीन इमली चौराहा से पालदा बायपास तक
– देवास नाका से पंचवटी तक
– मालवा मिल चौराहा से विश्रांति चौराहा परदेशीपुरा पुलिस थाना से होते हुए कुलकर्णी का भट्ठा पुल तक
– सुपर कॉरिडोर से गांधी नगर होते हुए गोम्मटगिरि तक
– बीसीएम हाइट्स से निपानिया
– पलसीकर से जूनी इंदौर ब्रिज
– अग्रसेन प्रतिमा चौराहा से लोहा मंडी होते हुए गाड़ी अड्डा ब्रिज तक
– जंजीरवाला से मालवा मिल चौराहा तक


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News