फायर ब्रांड मंत्री उषा ठाकुर का बयान, कश्मीर फाइल की तर्ज पर दूसरी फाइल तैयार न हो ध्यान रखे

Published on -

इंदौर, स्पेशल डेस्क रिपोर्ट। हमेशा अपने बयानों को लेकर देशभर में चर्चा में रहने मध्यप्रदेश की पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने एक बार फिर ऐसा बयान दिया है जो अब सुर्खियों में है। दरअसल, मध्यप्रदेश की फायरब्रांड मंत्री उषा ठाकुर एक बार फिर अपने बयान को लेकर सुर्खियों में है। इंदौर में मंत्री उषा ठाकुर ने कहा कि कश्मीर फाइल्स देखकर आंसू मत बहाओ, सजग रहकर नज़र रखे कि कहीं आपके आसपास कोई फाइल्स तो तैयार नहीं हो रही है। उन्होंने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में वर्ग विशेष द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण की पहचान कर कार्रवाई करने की बात भी एक आयोजन में कही।

यह भी पढ़ें… MP News : छात्रा से दोस्ती कर किया रेप, न्यूड फोटो दिखाकर धमका रहा था आरोपी।

बता दे कि सोमवार को लघु उद्योग भारती के स्थापना दिवस कार्यक्रम का था। जिसमे शिरकत करने वाली पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री उषा ठाकुर ने अपने संबोधन में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को याद किया। उन्होंने कहा कि आज़ादी के बाद से जहां जहां जो जो षड्यंत्र हुए है उन्हें समूल नष्ट करना होगा। मंत्री उषा ठाकुर ने ये भी कहा कि कश्मीर फाइल्स देखकर आंसू मत बहाना बल्कि सजग रहना है कि आपके आसपास तो कहीं कोई फाइल्स तो तैयार नहीं हो रही। उन्होंने सांवेर रोड औद्योगिक क्षेत्र में वर्ग विशेष द्वारा किये जा रहे अतिक्रमण का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि ये अतिक्रमण और अवैध कब्जे आगे जाकर दुखों का कारण होगा इसलिये अभी से सजग होना होगा। उन्होंने लघु उद्योग भारती के सदस्यों और एमएसएमई और उद्योगपतियों से अवैध कब्जे चिह्नित करने का आग्रह किया ताकि कार्रवाई की जा सके।


About Author

Harpreet Kaur

Other Latest News