फिल्मो के लिए प्रदेश में होगी टैलेंट की खोज, यहां दे ऑडीशन

इंदौर. मिनी मुंबई याने इंदौर सहित समूचे प्रदेश से माया नगरी मुंबई तक का सफर हर युवा तय करना चाहता है लेकिन वहां तक पहुंचने के लिए एक अदद मंच की तलाश हर एक को रहती है। इसी तलाश को साइन बोर्ड फ़िल्म प्रोडक्शन पूरा करने की कोशिश की जा रही है। जिसके चलते प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में पहली बार इंडियन टैलेंट चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है।

इस प्रतियोगिता के पहले चरण में 16 नवंबर को इंदौर सत्य साँई चौराहा स्थित गुजराती स्कूल परिसर में इंदौर, धार, बड़वानी, खरगोन, उज्जैन, देवास और रतलाम के प्रतिभागी अपना टैलेंट प्रस्तुत कर सकेंगे। साईन बोर्ड फ़िल्म प्रोडक्शन के डायरेक्टर रवि शर्मा की माने तो आईटीसीएस के मंच पर सिंगिंग, डांसिंग, मॉडलिंग, एक्टिंग और स्टैंड अप कॉमेडी के जरिये युवा अपना हुनर दिखाएंगे और उनकी कला को परखने के लिए ख्यात कलाकारों की पैनल उन्हें जज करेगी। एक ही दिन में 3 अलग – अलग चरणों मे होने वाला कॉम्पिटिशन सुबह 9 बजे शुरू होगा। इंदौर के बाद भोपाल ऑडिशन 20 नवंबर को और ग्वालियर ऑडिशन 23 नवंबर को होगा वही राजस्थान के कोटा में 30 नवंबर व जयपुर में 7 दिसम्बर को ऑडिशन लिए जाएंगे। इंडियन टैलेंट चैंपियनशिप का सेमीफाइनल राऊंड 15 दिसम्बर को इंदौर तो फायनल राऊंड 21 दिसम्बर को होगा। ग्रैंड फिनाले में  विजयी रहने वाले युवाओं को आने वाले समय मे बड़े और छोटे पर्दे पर अभिनय करने का मौका मिलेगा। प्रतियोगिता में सर्टिफिकेट और मेडल के साथ नकद पुरस्कार भी दिए जाएंगे वही प्रतियोगिता की खास बात ये है कि इसमें भाग लेने के लिए कोई शुल्क नही लगेगा। कॉम्पिटिशन का उद्देश्य छोटे शहरों से बेहतर कलाकार निकालकर उचित प्लेटफार्म देना है।


About Author
Avatar

Mp Breaking News