लॉक डाउन में चोरों के हौसले बुलंद, शराब दुकान पर बोला धावा

इंदौर| आकाश धोलपुरे| मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में कोरोनावायरस के चलते लागू किये गए लॉक डाउन का पालन जहां आम जनता द्वारा घरों में बैठकर किया जा रहा है तो दूसरी और चोरों के हौंसले बुलंद हो गए है। इंदौर (Indore) में चोरो ने देर रात एक शराब दुकान में चोरी की घटना को अंजाम दिया। चोर दुकान से शराब सहित हजारो रुपए नकद लेकर मौके से रफूचक्कर हो गए। इधर, पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

घटना इंदौर के एरोड्रम थाना क्षेत्र के अंजनी नगर पर मेन रोड स्थित शराब दुकान की है जहां देर रात चोरों ने वाइन शॉप के ताले चटकाकर कई पेटी अंग्रेजी शराब सहित हजारों रुपए नगद चोरी कर लिये। वही चोर दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे के वायर काटकर डीवीआर भी अपने साथ ले गए। घटना के बाद पुलिस ने वाइन शॉप संचालक की शिकायत पर शिकायत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। संचालक आदित्य पाल ने बताया कि चोरों द्वारा दिन में ही एक संदिग्ध वैन खड़ी कर रात को यह चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। ऐसे में सवाल ये उठ रहे है कि कोरोना के साये में पुलिस के डर से जहां लोग घरों में बैठे है वही बेख़ौफ़ बदमाश अभी भी वारदात को अंजाम देने से पीछे नही हट रहे है।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News