VIDEO : स्कूल प्रबंधन की हिमाकत, पालकों से कहा- भीख मांगने वाले ऊंची आवाज में ना करें बात

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना की दूसरी लहर (corona second wave) के जाते जाते ही अब एक बार फिर निजी स्कूलों (private schools) द्वारा पालको पर फीस सहित अन्य प्रकार के दबाव बनाना शुरू कर दिए गए है। इसी का परिणाम है इंदौर में बुधवार को एक निजी स्कूल के बाहर सैंकड़ो पालको ने हंगामा मचा दिया और इसके बाद पालको के प्रतिनिधिमंडल से बातचीत करते हुए स्कूल प्रबंधन (school management) ने पालको को भिखारी तक कह डाला जिसके बाद पालको का आक्रोश बढ़ गया और ये वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल (social media viral) है।

राउ केट रोड़ स्थित सेंट नॉर्बर्ट स्कूल में बुधवार को बड़ी संख्या में पालक एकत्रित हो गए थे और पालको ने स्कूल की मनमानी के विरोध में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया। फीस, ऑनलाइन क्लासेस रिजल्ट सहित अन्य बातों को लेकर पेरेंट्स और स्कूल प्रबंधन के बीच विवाद की स्थिति बन गई। इसके बाद स्कूल प्रबंधन ने पालको को शांत करने के लिए कुछ पालको के प्रतिनिधि के तौर पर बातचीत के लिए बुलाया। इसी दौरान फीस में रियायत और मानवीय मूल्यों के ध्यान में रखकर फैसला लेने की बात पर चर्चा चल रही थी वही इसके पहले पालक ने हंगामे के दौरान बताया कि स्कूल की ओर से उन पर लगातार दबाव बनाया जा रहा है।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi