MP के 30वें राज्यपाल के रूप में मंगू भाई छगन भाई पटेल ने ली शपथ, CM Shivraj ने कही बड़ी बात

भोपाल, डेस्क रिपोर्ट। कैबिनेट विस्तार (cabinet extension) से एक दिन पहले राष्ट्रपति (president) द्वारा 8 राज्यपालों (governers) को नियुक्त किया गया है। देश और मध्य प्रदेश की राजनीति के लिए भले ही मंगू भाई छगन भाई पटेल (Mangu Bhai Chhagan Bhai Patel)  का नाम नया हो, लेकिन वे गुजरात की राजनीति (gujrat politics) में अपना अच्छा खासा वजूद रखते हैं। वहीँ आज मध्यप्रदेश राजभवन से नवनियुक्त राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल जी का शपथ ग्रहण समारोह हुआ। जहाँ माननीय मंगू भाई छगन भाई पटेल ने मध्यप्रदेश के 30वें राज्यपाल के रूप में शपथ ली।

वहीँ सीएम शिवराज ने नवनियुक्त राज्यपाल मंगू भाई छगन भाई पटेल (Mangu Bhai Chhagan Bhai Patel) जी को मध्यप्रदेश के 30वें राज्यपाल के रूप में शपथ लेने पर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।  सीएम शिवराज (cm shivraj) ने कहा की आपके राजनैतिक जीवन की शुरूआत नवसारी नपा के सदस्य के रूप में हुई थी। आप प्रदेश में सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए कई सामाजिक संगठनों से जुड़े रहे हैं।आपने बाल्यकाल से ही आर्थिक अभावों का सामना कर लगातार संघर्ष से अपनी मेहनत और योग्यता से यहाँ तक का रास्ता तय किया।


About Author
Kashish Trivedi

Kashish Trivedi