इंदौर में वायरल फीवर का वार, अब डेंगू भी मचा रहा आतंक !

इंदौर, आकाश धोलपुरे। कोरोना वायरस का कहर अभी थमा ही नहीं है कि अब लोगों को मौसमी बीमारियों ने अपनी जकड़ में लेना शुरू कर दिया है। इसी का परिणाम है निजी चिकित्सकों के क्लिनिक से लेकर सरकारी अस्पतालों में वायरल फीवर ( viral fever) को लेकर बड़ी संख्या बच्चों से लेकर बड़े तक पहुंच रहे है। वहीं अब डेंगू (Dengue) भी अपना जोरदार कहर बरपा रहा है।

यह भी पढ़ें…VIDEO: खरगोन में ग्रामीणों ने घेरा थाना, पथराव, तोड़फोड़, पुलिस ने छोड़े आंसू गैस के गोले

चिकित्सकों की मुताबिक यूपी में वायरल और डेंगू अपने चरम पर है। वहीं मध्यप्रदेश (MP) में वायरल बुखार और डेंगू का असर जबलपुर (Jabalpur) में ज्यादा देखा जा रहा है। डॉक्टर्स की माने तो मालवा क्षेत्र में भी इसका असर तेजी से बढ़ रहा है। अकेले इंदौर के चाचा नेहरु चिकित्सालय में जहां आम दिनों में 400 से 450 के बीच मरीज पहुंचते थे तो वहीं पिछले कुछ दिनों से मरीजो की संख्या बढ़कर 750 प्रतिदिन तक जा पहुंची है।


About Author
Avatar

Harpreet Kaur