इंदौर,आकाश धोलपुरे। मध्यप्रदेश के इंदौर (Indore) में रविवार रात को एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है। यहां के बाणगंगा थाना क्षेत्र में तीन बहनों के एकलौते भाई की हत्या दो लोगो ने मिलकर कर दी। हत्या की वारदात को देर रात अंजाम दिया। हत्या के पीछे की वजह यह सामने आई है कि मृतक की बहन को पड़ोस में रहने वाला युवक छेड़ता था और वो एकतरफ़ा प्रेम में ऐसा पड़ गया कि उसने अपने जीजा के साथ मिलकर युवक की दहलीज पर ही उसकी हत्या कर दी।
यह भी पढ़े…बिना गारंटी के लोन दे रही सरकार, ऐसे उठाए योजना का फायदा
दरअसल, हत्या की वारदात इंदौर के बाणगंगा थाना क्षेत्र के ग्राम रेवती रेंज इलाके की है जहां रहने वाले देवेश प्रजापति के बेटे अमन प्रजापति की हत्या ग्राम रेवती के रहने वाले आकाश साहू और उसके जीजा राकेश साहू ने कर दी। हत्या के बाद परिजन अमन को सांवेर रोड़ स्थित अरविंदो हॉस्पिटल इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टर ने अमन को मृत घोषित कर दिया।
यह भी पढ़े…Panipuri Ban in Nepal : काठमांडू में लगा पानी पुरी की बिक्री पर बैन, ये है बड़ी वजह
इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरु कर चंद घण्टो में ही आरोपियों को अपनी गिरफ्त में ले लिया है। जानकारी के मुताबिक मृतक अमन की बहन को आकाश अक्सर परेशान करता था जिसके चलते अमन ने आकाश साहू को ऐसा करने से मना किया था। रविवार रात को अचानक आकाश साहू अपने जीजा राकेश साहू के साथ देवेश प्रजापति के घर पहुंचा और दरवाजा खुलवाकर अमन की बहन से बात करने से मना करने पर विवाद करने लगा। बता दे कि मृतक अमन की एक बहन से आकाश अक्सर छेड़छाड़ करता था।
यह भी पढ़े…Rajasthan Constable Re-Exam Admit Card 2022 : जल्द जारी होगा कांस्टेबल भर्ती परीक्षा का एडमिट कार्ड
रविवार रात को जब आकाश, अमन के घर पहुंचा तो पिता देवेश प्रजापति ने दरवाजा खोला तब आकाश और राकेश साहू उनसे विवाद करने लगे। इधर, कुछ देर बाद जब अमन बाहर निकला तो दोनों जीजा सालो ने अमन की पीठ पर चाकुओं से वार कर दिया। इसके बाद दोनों आरोपी मौके से भाग खड़े हुए। वही पुलिस को जब मामले की सूचना मिली तो पुलिस ने जाल बिछाकर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बाणगंगा पुलिस के एस.आई.स्वराज डाबी ने बताया कि हमले में अमन की मौत हो गई और उसके शव को पीएम के अरविंदो भेजा गया है। वही मृतक के घायल का पिता इलाज जारी है। फिलहाल, इस घटना के सामने आने के बाद समूचे ग्राम रेवती में दहशत का माहौल है वही परिजन पुलिस द्वारा की गई तुरंत कार्रवाई से संतुष्ट भी नजर आ रहे है।