Jabalpur News : धूं-धूं कर जलकर खाक हो गई 35 एकड़ गेहूं की फसल

Published on -

जबलपुर, संदीप कुमार। प्रदेश में लगभग हर जगह गेहूं की फसल कटने के लिए तैयार है, लेकिन आग की एक छोटी सी चिंगारी भी इस फसल के लिए विनाशकारी साबित हो रही है। आए दिन प्रदेश के किसी न किसी हिस्से से फसल के जलने की खबर आ रही है। जबलपुर में भी फसल जलने का कुछ ऐसा ही भयावह नजारा देखने को मिला। यहाँ एक बड़ी अग्निकांड में कई एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल आग के हवाले हो गई। आग इतनी भयंकर थी कि उसे काबू करने के लिए किसान और गांव के लोगों ने घंटों तक जद्दोजहद की पर आग पर काबू पाने में सफलता नहीं मिली।

यहाँ भी पढ़ें- Jabalpur News : चढ़ा था गुंडा बनने का खुमार, पुलिस ने 2 मिनट में उतार दिया बुखार

कुछ ही देर में 30 से 35 एकड़ में लगी गेहूं की फसल जलकर पूरी तरह से खाक हो गई घटना बेलखेड़ा थाना के मदनपुर गांव की बताई जा रही है जहां रहने वाले मालगुजार राजेंद्र सिंह मदनपुर के खेत में खड़ी गेहूं की फसल में अचानक आग लग गई आग लगने की वजह शार्ट सर्किट बताई जा रही है जैसे ही मालगुजार राजेंद्र सिंह को खेत में लगने की आग लगने की सूचना मिली वैसे ही वह अपने कर्मचारियों को ग्रामीणों के साथ खेत पहुंचे आनन-फानन में पानी का इस्तेमाल किया गया

यहाँ भी पढ़ें- Jabalpur News: लुटेरे लव मैरिज कर बने पति-पत्नी, कई लूट का हुआ खुलासा

इसके अलावा ग्रामीणों ने अपने-अपने स्तर पर आग भी बुझाना चाहा पर जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक 30 से 35 एकड़ में खड़ी गेहूं की फसल जलकर खाक हो गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम पर जिस तरह से तेज हवाओं के साथ आग भड़क रही थी उस पर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी काबू नहीं कर पाई लिहाजा पीड़ित किसान राजेंद्र सिंह को इस अग्निकांड से बड़ा नुकसान हो गया है।


About Author

Ram Govind Kabiriya

Other Latest News