Wed, Dec 31, 2025

Jabalpur News : शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में कोबरा नाग ने फैलायी दहशत

Published:
Jabalpur News : शासकीय इंजीनियरिंग काॅलेज में कोबरा नाग ने फैलायी दहशत

जबलपुर, संदीप कुमार। Jabalpur News शासकीय इंजीरियरिंग काॅलेज में इन दिनों खौफ का माहौल फैला हुआ है। दरअसल काॅलेज में कोबरा नाग की वजह से दहशत फैली हुई है। जबलपुर शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में इन दिनों एक कोबरा नाग ने अपनी उपस्थिति दर्ज करवा कर रखी है, जिसके बाद से ना सिर्फ इंजीनियरिंग कॉलेज प्रबंधन बल्कि छात्रों में भी दहशत का माहौल बना हुआ है, बल्कि आए दिन यह कोबरा नाग कॉलेज परिसर के आसपास टहलते हुए नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें- करोड़ों की नेटवर्थ के मालिक Varun Dhawan के पास जानें कितनी महंगी लग्जरी कारें और बाइक्स हैं

हाल ही में एक बार फिर कोबरा नाग कॉलेज की रेलिंग में झूलता हुआ देखा गया, आनन-फानन में सिक्योरिटी गार्ड मौके पर पहुंचे और वह कोबरा को भगाने में जुट गए, हालांकि कोबरा नाग भी लगातार सिक्योरिटी गार्ड के साथ अठखेलियां करता रहा, लिहाजा वह किसी भी कीमत में वहां से भागने को तैयार नहीं।

यह भी पढ़ें- MP News: CM Helpline द्वारा जारी ग्रेडिंग में परिवहन विभाग की हैट्रिक

बीते कुछ दिनों से लगातार कोबरा नाग इंजीनियरिंग कॉलेज में देखा जा रहा है, जिसके बाद से छात्रों में डर का माहौल बना हुआ है, कोबरा नाग के द्वारा इंजीनियर कॉलेज में डेरा जमाने को लेकर अब प्रबंधन भी सख्ते में आ गया है, लिहाजा नाग को पकड़ने के लिए विशेषज्ञ से कॉलेज प्रबंधन संपर्क कर रहा है, एक बार फिर शनिवार की रात को कोबरा नाग कॉलेज परिसर की रेलिंग में लटकता हुआ नजर आया।