जबलपुर|संदीप कुमार
मध्य प्रदेश के जबलपुर जिले में कोरोना का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है| थोड़े दिन की राहत के बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है| जिले में कोरोना संक्रमण के 13 नए मामले सामने आए। जिसके बाद जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 56 हो चुकी है|
शनिवार दिन भर तक महज दो दिनों के भीतर पाए गए 25 पॉजिटिव कोरोना केस पाए गए हैं। आज पॉजिटिव केस सभी हनुमानताल क्षेत्र के हैं। शनिवार को आए नए मामले आईसीएमआर लैब से 135 सैम्पलों की परीक्षण रिपोर्ट आने के बाद मिले। इससे पहले शुक्रवार को आईसीएमआर से मिली रिपोर्ट की मुतबिक 77 लोगो के टेस्ट किए गए थे जिसमे की 3 लोगो की जहाँ पॉजिटीव रिपोर्ट आई थे। वही 17 लोगो को अंडर प्रेसोस रखा गया था। बाकी के परीक्षण निगेटिव आए थे । आईपीएस रोहित काशवानी के अलावां दरहाई सराफ़ा निवासी 73 साल के उत्तमचंद जैन और 22 साल के संदीप तिवारी भी कोरोना पॉजिटीव निकले थे ।
प्रशासन अलर्ट, कई इलाके सील
कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए प्रशासन ने पुराने शहर के अधिकांश इलाकों को सील कर दिया है। जिला प्रशासन ने लगातार मिल रहे पॉजिटीव केसों को देखते हुए 27 अप्रैल तक टोटल लॉक डाउन घोषित किया है। वहीं कलेक्टर भरत यादव ने कहा है कि सभी लोग सोशल डिस्टेन्स को अपनी आदत में शुमार करे।