Jabalpur -Thief Stealing in Municipal Corporation : जबलपुर में इन दिनों एक चोर नगर निगम और पुलिस के लिए सिरदर्द बना हुआ है, दरअसल इस चोर ने नगर निगम रामपुर जोन में लंबे समय से उत्पात मचा रहा है। वह अक्सर ही कार्यालय के अंदर घुसकर नुकसान कर रहा है चोर न सिर्फ कार्यालय में रखे दस्तावेज इधर उधर फैला देता है बल्कि कार्यालय में रखा समान भी चुरा कर ले जाता है, चोर लगातार घटनाओ को अंजाम देता है लेकिन उसके बावजूद वह पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ सका, बताया जा रहा है कि शुक्रवार रात चोर ने कार्यालय का दरवाजा आग के हवाले कर दिया और फिर उसने अंदर एंट्री मारी, अब इस चोर को पकड़ने नगर निगम कमिश्नर आशीष वशिष्ठ ने खुद एसपी सिद्धार्थ बहुगुणा को इस चोर को पकड़ने के लिए बात की है। फिलहाल दरवाजा जलाते चोर की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई और जिसके आधार पर उसकी तलाश की जा रही है।

निगम कार्यालयों में नहीं है नाइटवॉचमैन
यह चोर पिछले तीन दिनों से लगातार कार्यालय में घुसकर वायरिंग और वहां रखे कागजों से छेड़छाड़ कर रहा है। बीती रात को हद हो गई जब वह दरवाजा जलाकर अंदर घुसा और पूरा आफिस अस्त-व्यस्त कर दिया, उसने वायरिंग तोड़ दी। गौरतलब है कि नगर निगम में हजारों आउटसोर्स कर्मी काम रहे हैं लेकिन आवश्यकता होने पर भी आउटसोर्स पर नाइटवॉचमैन नहीं रखे जा रहे हैं। जिसके चलते जोनों में अक्सर ही चोरी की संभावना बनी रहती है। इसी लापरवाही के चलते पिछले दिनों मुख्यालय तक में चोरी हो चुकी है।फिलहाल अब इस चोर को तलाशने पुलिस टीम जुट गई है। उम्मीद है जल्द ही चोर पुलिस के हाथ होगा।





