जबलपुर में प्रशासन की कार्रवाई जारी, फिर पैथोलॉजी सेंटर्स पर छापा

जबलपुर, डेस्क रिपोर्ट।  जबलपुर कलेक्टर कर्मवीर शर्मा के निर्देश पर अवैध पैथोलॉजी सेंटर्स के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत स्वास्थ्य की टीम ने शुक्रवार को पनागर के समीप बुढागर स्थित आकाश पैथोलॉजी कलेक्शन सेंटर पर  छापामार कार्यवाही की। पैथालॉजी सेंटर्स एवं कलेक्शन सेंटर्स की जाँच के लिये गठित टीम के सदस्य डॉ प्रियंक दुबे के अनुसार कार्यवाही के दौरान इस कलेक्शन सेंटर पर कुछ टेस्ट भी किए जा रहे थे एवं फर्जी हस्ताक्षर से रिपोर्ट भी बनाई जा रही थी। कार्यवाही के दौरान कोई पैथोलॉजिस्ट भी वहां मौजूद नहीं था।

यह भी पढ़े.. बच्चों की खरीद फरोख्त के आरोपी अस्पताल संचालक सहित 3 को कारावास

जांच करने पर डॉ के के वर्मा की टीम ने कई प्रकार की अनियमिततायें पाई और तत्काल प्रभाव से आकाश पैथोलॉजी सेंटर के बुढागर पनागर स्थित कलेक्शन सेंटर को सील कर दिया गया । टीम द्वारा सेंटर के साथ साथ पैथोलॉजिस्ट के जिसका नाम उस सेंटर में लिखा था सम्पूर्ण दस्तावेजों की विस्तृत जांच की जा रही है। संबंधित कलेक्शन सेंटर न तो सीएमएचओ कार्यालय में रजिस्टर्ड था साथ ही वहां बायो मेडिकल वेस्ट का कोई लाइसेंस भी नहीं था । इसके बाद भी कई प्रकार के टेस्ट किए जा रहे थे।

About Author
Avatar

Harpreet Kaur