किसानों को मिला धान का रुका हुआ भुगतान, जारी हुआ फंड

Published on -

जबलपुर।  लंबे समय से धान के भुगतान का पैसा आखिरकार राज्य सरकार की तरफ से रिलीज कर दिया गया। जिसके बाद से अब किसानों के चेहरे भी खिल गए है। जबलपुर कलेक्टर छवि भारद्वाज के मुताबिक शासन स्तर से 200 करोड़ रु रिलीज हो गए हैं। जो कि कल तक सभी किसानों के खातों में चले जायेंगे।

हालांकि कलेक्टर ने माना कि धान के भुगतान में कुछ देरी जरूर हुई है पर कृषि मंत्री और सचिव ने भुगतान के लिए हामी दे दी है। दरअसल, जबलपुर में धान खरीदी में शासन को किसानों के लिए करीब 520 करोड़ रु की राशि का भुगतान करना था पर 270 करोड़ रु का ही भुगतान हो पाया था। जिसको लेकर किसानों में नाराजगी थी, पर किसानों की भुगतान संबंधित समस्या को कलेक्टर ने गंभीरता से लिया लिहाजा किसानों के भुगतान के विषय मे कलेक्टर छवि भारद्वाज ने कृषि मंत्री और सचिव से बात की जिसके बाद आज 200 करोड़ रु की राशि किसानों के खातों में हस्तांतरित की जा रही है जो कि कल तक सभी किसानों के खातों में पहुँच जाएगी।गौरतलब है धान के भुगतान को लेकर किसानों ने हाल ही में कॉलेक्ट्रेड कार्यालय का घेराव किया था और आंदोलन करने की भी चेतावनी दी थी।


About Author

Mp Breaking News

Other Latest News