Mon, Dec 22, 2025

 प्रदेश में अधिवक्ताओं की हड़ताल स्थगित

Written by:Harpreet Kaur
Published:
 प्रदेश में अधिवक्ताओं की हड़ताल स्थगित

Madhya Pradesh lawyers Strike : अधिवक्ताओं की हड़ताल स्थगित हो गई है दरअसल ने एमपी स्टेट बार कौंसिल के प्रतिवाद दिवस के आह्वान पर आज 24 फरवरी को वकीलों ने राज्य की किसी भी अदालत में पैरवी करने न करने का फैसला की था। यह कदम हाई कोर्ट, जिला, तहसील व राजस्व न्यायालयों में वकीलों को हो रही विभिन्न परेशानियों को गंभीरता से लेकर उठाया गया था। लेकिन अधिवक्ताओं की मुख्य माँगों पर सहमति बन गई, हाईकोर्ट ने वकीलों की मांगों को पूरा करने का अश्वासन दिया है, जिसके बाद स्टेट बार कौंसिल ने हड़ताल स्थगित करने का फैसला लिया।  अधिवक्ता  मामलों की लिस्टिंग, वकीलों की सुरक्षा जैसी मांगों लेकर हड़ताल कर रहे थे।

यह है मांगे 

स्टेट बार कौंसिल के अनुसार पिछले कुछ समय से जबलपुर सहित राज्य के विभिन्न जिलों व तहसीलों से वकीलों की शिकायतें सामने आ रही हैं। जिनके अनुसार वकीलों को व्यवसायिक कठिनाई हो रही है। इसके अलावा वकीलों पर हमले हो रहे हैं। उनके ऊपर झूठे मुकदमे दर्ज हो रहे हैं। जिसके चलते पूरे प्रदेश में अधिवक्ताओं ने हड़ताल करते हुए पैरवी न करने का फैसला किया था लेकिन अब आश्वासन के बाद यह हड़ताल स्थगित कर दी गई।