जबलपुर में कोरोना से एक और मौत, संक्रमितों का आंकड़ा 184 पहुंचा

जबलपुर| संदीप कुमार| jabalpur district जिले में कोरोना (Corona) से एक और मौत का मामला सामने आया है| सोमवार हुई एक महिला की मौत के बाद से जबलपुर में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा 09 पहुंच गया है| जबकि कोरोना से संक्रमित लोगों के मामले 184 पहुंच गए हैं। मेडिकल कॉलेज के वायरोलॉजी लैब से प्राप्त हुई 10 सेम्पल की रिपोर्ट्स में से एक और कोरोना पॉजिटिव की मौत हो गई है।

पॉजिटिव पाई गई महिला चितरंजन वार्ड, गोहलपुर निवासी 27 बर्षीय साफिया बानों है जिनकी 17 और 18 मई की दरम्यानी रात 2 बजकर 40 मिनट पर मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान मृत्यु हो गई थी। साफिया बानों को अत्यंत गम्भीर अवस्था में 16 और 17 मई की दरम्यानी रात मेडिकल कॉलेज में उपचार के लिये उनके परिजनों द्वारा लाया गया था। मेडिकल कॉलेज द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार साफिया बानों रक्त अल्पता से पीड़ित थी और उनके रक्त में प्लेटलेट्स की भी काफी कमी थी । पिछले आठ-दस दिनों से उनका एक निजी अस्पताल में उपचार चल रहा था।जहाँ उन्हें खून भी चढ़ाया गया था।मेडिकल कॉलेज में भर्ती किये जाने के समय साफिया बानों रक्तअल्पता, थ्रोमबोसाइटोपेनिया, रक्त एवं फेफड़ों के संक्रमण से ग्रस्त थीं तथा उनकी शुगर लेवल एवं यूरिया भी असन्तुलित था । साफिया बानों के लिये गये कोविड-19 सेम्पल की सोमवार को दोपहर रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। वहीं सदर निवासी विजय बैंक की भी आज मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान मौत हो गई है हालाकि विजय बैन का सैंपल जांच के लिए आईसीएमआर लैब भेजा गया है जिसको लेकर अभी यह कहना स्पष्ट नहीं होगा कि विजय बैन कोरोना से पॉजिटीव है या नही। फिलहाल जबलपुर में कोरोना वायरस की संख्या 184 पहुंच गई है। जबकि मृतकों की संख्या 09 है।वही अभी तक 101लोग स्वस्थ होकर अभी तक अपने घर जा चुके हैं।


About Author
न्यूज डेस्क, Mp Breaking News

न्यूज डेस्क, Mp Breaking News